पूर्व ब्लाक प्रमुख के भाई पर जानलेवा हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग में पुलिस की सूझबूझ से बची जान
जुलाई 11, 2018
यूपी हरदोई -: सुरसा के पूर्व ब्लाक प्रमुख के भाई मलिहामऊ निवासी धनंजय मिश्रा पर कातिलाना हमला हमला हुआ बाइक सवार 02 इनामी बदमाशों ने कोतवाली देहात थाना इलाके के पोखरी के निकट उनकी कार सफारी पर कई राउंड फॉयर झोके
कोतवाली देहात पुलिस ने मोर्चा संभाला। पुलिस पर भी हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी । पुलिस की गोली से 01 बदमाश जख्मी हो गया जिसे लखनऊ रेफर कर दिया गया ,पुलिस की सक्रियता से बची धनंजय मिश्रा की जान। इससे कुछ दिन पहले उनके भाई संजय मिश्रा की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है। जबकि धनंजय पर यह दूसरा कातिलाना हमला हुआ है बाइक सवार एक बदमाश फरार ,दूसरा बदमाश 25000 रुपये का ईनामी सनी कश्यप के रूप में हुई है |
रिपोर्ट : शोभित सिंह (ब्यूरो चीफ हरदोई )
यूपी हरदोई -: सुरसा के पूर्व ब्लाक प्रमुख के भाई मलिहामऊ निवासी धनंजय मिश्रा पर कातिलाना हमला हमला हुआ बाइक सवार 02 इनामी बदमाशों ने कोतवाली देहात थाना इलाके के पोखरी के निकट उनकी कार सफारी पर कई राउंड फॉयर झोके
कोतवाली देहात पुलिस ने मोर्चा संभाला। पुलिस पर भी हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी । पुलिस की गोली से 01 बदमाश जख्मी हो गया जिसे लखनऊ रेफर कर दिया गया ,पुलिस की सक्रियता से बची धनंजय मिश्रा की जान। इससे कुछ दिन पहले उनके भाई संजय मिश्रा की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है। जबकि धनंजय पर यह दूसरा कातिलाना हमला हुआ है बाइक सवार एक बदमाश फरार ,दूसरा बदमाश 25000 रुपये का ईनामी सनी कश्यप के रूप में हुई है |
रिपोर्ट : शोभित सिंह (ब्यूरो चीफ हरदोई )
Comments
Post a Comment