यूपीहरदोई-: कारगिल शहीद को नम आंखों से पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
२६ जुलाई, २०१८
यूपी हरदोई( ब्यूरो)- कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज भाजपा नेता प्रीतेश दीक्षित ने पाली में कारगिल शहीद आबिद खां की मजार पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर प्रीतेश दीक्षित ने शहीद आबिद खान को नमन करते हुए कहा कि शहीद आबिद खान सेना के लांस नायक ही नही बल्कि देश के असली नायक थे उनको याद किए बिना यह विजय दिवस मनाना अधूरा रह जाता है शहीद आबिद ने जिस पराक्रम के साथ पाकिस्तान के 17 सैनिको को मारते हुए देश पर अपने प्राण न्यौछावर किये उसे यह देश कभी नही भुला सकता है । ततपश्चात प्रीतेश दीक्षित ने शहीद आबिद खान के घर जाकर उनके बुजुर्ग पिता अब्दुल गफ्फार खा और माता नत्थन बेगम से जाकर मुलाकात की और उनको प्रणाम करते हुए कहा कि उनके सपूत ने भारतवर्ष में पाली का नाम रौशन किया पाली ही नही वरन पूरा देश आपका ऋणी है ।
इस अवसर पर पाली नगर पँचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि कमलाकांत बाजपेई ने नगर पंचायत द्वारा गेट निर्माण , बाउंड्रीवाल व इंटरलॉकिंग के साथ सुंदरीकरण करवाने की घोषणा की और शहीद आबिद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर, शहीद आबिद के भाई नासिर खान, मण्डल अध्यक्ष रामु अग्निहोत्री, पूर्व मण्डल अध्यक्ष शिवम तिवारी, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, अनुज पांडेय, भानु सिंह, रोहित सिंह, अजीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment