यूपी : महाराज गंज के गांव के विकास की तस्वीर , कीचड में रहने को मजबूर है बुजुर्ग महिला
यूपी : देश के विकास के बड़े बड़े दावे करने वाली बीजेपी सरकार में ये महाराजगंज के मुहालजलकर गांव की तस्वीर है तस्वीर में दिखाई दे रही एक बूढी महिला छोहाड़ी के घर व् उसके आसपास कीचड़ तथा गड्ढो में पानी भरा हुआ है केंद्र से लेकर उत्तरप्रदेश तक बीजेपी सरकार गांवों के विकास के बड़े बड़े दावे करती है लेकिन जमीनी हकीकत आपके सामने है ये बूढी महिला कीचड़ से भरे घर में रहने को मजबूर है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस गांव में पानी के निकास के लिए एक छोटा सा तालाब था जिस पर गांव के ही कुछ दबंगों ने निर्माण कर लिया इसलिए गांव में पानी का निकास न होने के कारण पानी इस बुजुर्ग महिला के घर में भर जाता है कीचड़ भरी गलियों से स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । गांव की ये समस्या न ग्राम प्रधान (उमेश यादव) को दिखाई दे रही है और न किसी नेता को दिखाई दे रही है । लेकिन टीवी चैनल के माध्यम से विकास के बड़े बड़े मॉडल दिखाकर वोटो की राजनीति की जाती है और वोट मिल जाने के बाद नेता मस्त और जनता पस्त हो जाती है ।
अभी कुछ दिन पहले खबर आयी थी कि प्रधान मंत्री मोदी द्वारा गोद लिए गए 6 गांव में सांसद निधि से एक रुपया भी खर्च नही किया गया
फिर ये बड़े बड़े दावे क्यों किये जा रहे है
Comments
Post a Comment