यूपी हरदोई: बिजली ना आने से फूटा लोगों का गुस्सा किया DM बंगले का घेराव
06 जुलाई 2018
यूपी हरदोई: खबर के अनुसार बिजली ना आने लोगों का गुस्सा फूटा गुस्साए लोगो ने किया DM बंगले का घेराव रिपोर्ट के अनुसार
हरदोई काफी दिनों से चली आ रही बिजली सप्लाई की कटौती के चलते कल रात आजाद नगर सुभाष नगर कनेक्शन धारकों ने DM बंगले का घेराव करके विरोध प्रदर्शन किया उनका यही कहना है कि इतनी भयंकर गर्मी के चलते पर्याप्त बिजली ना आने से घरो में पानी तक नही आता ना ही बिजली जिसके चलते काफी परेशानिय झेलनी पड़ रही है जिसके चलते शिकायतें की जा रही है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए मोहल्ला वालों ने DM आवास का घेराव करके विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों ने यह भी कहा जब तक DM हमारी मांगों को पूरा नहीं करते तब तक घेराबंदी यूं ही चलती रहेगी
रिपोर्ट: (शोभित सिंह हरदोई)
Comments
Post a Comment