Exclusive : कानपुर : टाइगर सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेज पर लगे सनसनीखेज आरोप , वीडियो वायरल
13 जुलाई 2018
कानपुर: खबर के अनुसार कानपुर व् लखनऊ में चल रही टाइगर सेक्युरिटी गार्ड सर्विसेस पर सनसनी खेज आरोप का वीडियो सामने आया है इस वीडियो में इसी कंपनी का एक कर्मचारी कंपनी पर गंभीर आरोप लगाता हुआ दिखाई दे रहा है इस वीडियो में कर्मचारी कह रहा है कि उसे तीन महीने से वेतन नही मिला है तथा जब उसने वेतन की मांग की तो उसे चेन सिस्टम की तर्ज पर अन्य लोगों को कंपनी में ज्वाइन कराने को कहा गया हमें ये वीडियो यूट्यूब न्यूज़ चैनल "दस्तक लाइव न्यूज़" के माध्यम से प्राप्त हुआ है ये वीडियो 29 मई 2018 को अपलोड किया गया है इस वीडियो का यूट्यूब लिंक निम्न है
https://youtu.be/r175z8TQHD8
हम इन आरोपो की पुष्टि नही करते लेकिन इसकी जांच होनी चाहिए इसी सन्दर्भ में हमें एक अन्य सूचना प्राप्त हुई है शिकायतकर्ता इसी कंपनी का कर्मचारी है तथा उसने लगभग 15 दिन पहले इस कंपनी के विरुद्ध मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है जिसकी शिकायत संख्या 40016418029720 है ये शिकायत सम्बंधित थाने में लंबित है ।
कानपुर: खबर के अनुसार कानपुर व् लखनऊ में चल रही टाइगर सेक्युरिटी गार्ड सर्विसेस पर सनसनी खेज आरोप का वीडियो सामने आया है इस वीडियो में इसी कंपनी का एक कर्मचारी कंपनी पर गंभीर आरोप लगाता हुआ दिखाई दे रहा है इस वीडियो में कर्मचारी कह रहा है कि उसे तीन महीने से वेतन नही मिला है तथा जब उसने वेतन की मांग की तो उसे चेन सिस्टम की तर्ज पर अन्य लोगों को कंपनी में ज्वाइन कराने को कहा गया हमें ये वीडियो यूट्यूब न्यूज़ चैनल "दस्तक लाइव न्यूज़" के माध्यम से प्राप्त हुआ है ये वीडियो 29 मई 2018 को अपलोड किया गया है इस वीडियो का यूट्यूब लिंक निम्न है
https://youtu.be/r175z8TQHD8
हम इन आरोपो की पुष्टि नही करते लेकिन इसकी जांच होनी चाहिए इसी सन्दर्भ में हमें एक अन्य सूचना प्राप्त हुई है शिकायतकर्ता इसी कंपनी का कर्मचारी है तथा उसने लगभग 15 दिन पहले इस कंपनी के विरुद्ध मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है जिसकी शिकायत संख्या 40016418029720 है ये शिकायत सम्बंधित थाने में लंबित है ।
Comments
Post a Comment