उत्तरप्रदेश : हरदोई के मानपुर में दिखा IPL की तर्ज पर क्रिकेट में देसी चीयरलीडर्स का तड़का, हुई चौके छक्कों की बौछार
05 जुलाई 2018
उत्तरप्रदेश : हरदोई जिले में बुधवार को ग्रामीण टीमों के बीच में आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आयोजकों पर क्रिकेट टूर्नामेंट का इस कदर नशा चढ़ा था कि फाइनल मैच में आयोजकों ने रोमांच बढ़ाने के लिए देसी चीयरलीडर्स को जिम्मा सौंपकर खेल के मैदान में खड़ा कर दिया
चीयर लीडर्स ने बढ़ाया फाइनल का रोमांच बेहटागोकुल-ग्राम मानपुर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फाइनल का मुकाबला न्यू आर्मी क्रिकेट क्लब मानपुर और वारियर्स क्रिकेट टीम अमखेरवा के बीच खेला गया मैच निर्धारित सोलह ओवर का हुआ टॉस जीतकर आर्मी क्रिकेट क्लब मानपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सोलह ओवर में 144 रन बनाये जिसमे राघव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए साथ ही अनीश ने 15 अजय ने 13 ए बी ने 14 रनों का योगदान दिया वहीँ अमखेरवा की तरफ से गेंदवाजी करते हुए सोनू ने 4 और गोपी ने 2 विकेट लिए।
जबाब में वारियर्स अमखेरवा की शुरुआत तो धमाकेदार रही लेकिन बाद में लगातार विकेट गिरने से एक समय 90 रन पर 9विकेट खो कर संघर्श करती दिखी ।लेकिन सूरज 49,सोनक31,सैफ 16की जुझारू पारी की बदौलत पंद्रहवे ओवर में जीतने में कामयाब रही आर्मी क्लब की ओर से दीपूने 4 गोलू ने 4 विकेट लिए ।
मैच के दौरान चौकों छक्के पर थिरकतीचियर्स लीडर के डांस ने मौके पर मौजूद दर्शको को खूब रोमांचित किया।अच्छे प्रदर्शन के लिए सूरज को मैन ऑफ द मैच, सत्यम सिंह को बेस्ट फील्डर, बेस्ट गेंदबाज अजय को चुना गया जीती टीम को ट्राफी के साथ 5100सौ रुपये और उपविजेता टीम को3000 हजार रुपये का चेक दिया गया ।
रिपोर्ट: (शोभित सिंह हरदोई)
उत्तरप्रदेश : हरदोई जिले में बुधवार को ग्रामीण टीमों के बीच में आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आयोजकों पर क्रिकेट टूर्नामेंट का इस कदर नशा चढ़ा था कि फाइनल मैच में आयोजकों ने रोमांच बढ़ाने के लिए देसी चीयरलीडर्स को जिम्मा सौंपकर खेल के मैदान में खड़ा कर दिया
चीयर लीडर्स ने बढ़ाया फाइनल का रोमांच बेहटागोकुल-ग्राम मानपुर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फाइनल का मुकाबला न्यू आर्मी क्रिकेट क्लब मानपुर और वारियर्स क्रिकेट टीम अमखेरवा के बीच खेला गया मैच निर्धारित सोलह ओवर का हुआ टॉस जीतकर आर्मी क्रिकेट क्लब मानपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सोलह ओवर में 144 रन बनाये जिसमे राघव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए साथ ही अनीश ने 15 अजय ने 13 ए बी ने 14 रनों का योगदान दिया वहीँ अमखेरवा की तरफ से गेंदवाजी करते हुए सोनू ने 4 और गोपी ने 2 विकेट लिए।
जबाब में वारियर्स अमखेरवा की शुरुआत तो धमाकेदार रही लेकिन बाद में लगातार विकेट गिरने से एक समय 90 रन पर 9विकेट खो कर संघर्श करती दिखी ।लेकिन सूरज 49,सोनक31,सैफ 16की जुझारू पारी की बदौलत पंद्रहवे ओवर में जीतने में कामयाब रही आर्मी क्लब की ओर से दीपूने 4 गोलू ने 4 विकेट लिए ।
मैच के दौरान चौकों छक्के पर थिरकतीचियर्स लीडर के डांस ने मौके पर मौजूद दर्शको को खूब रोमांचित किया।अच्छे प्रदर्शन के लिए सूरज को मैन ऑफ द मैच, सत्यम सिंह को बेस्ट फील्डर, बेस्ट गेंदबाज अजय को चुना गया जीती टीम को ट्राफी के साथ 5100सौ रुपये और उपविजेता टीम को3000 हजार रुपये का चेक दिया गया ।
रिपोर्ट: (शोभित सिंह हरदोई)
Comments
Post a Comment