यूपी हरदोई : बकरीद का त्यौहार शान्तिपूर्ण, सदभावना एवम् भाईचारा के साथ मनायें,-डी0एम0
22 अगस्त, 2018
हरदोई : ईद-उल-अजहा: बकरीद: के मुबारक अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बिलग्राम चुंगी ईदगाह पहुंच कर नवाज अदा करने वाले अकितमंदों से हाथ मिलाकर एवं गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। जिलाधिकारी ने बच्चों से भी हाथ मिलाकर उन्हें भी बकरीद की मुबारकबाद दी |
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी को बकरीद की मुबारकबाद देते हुए अपील की बकरीद त्यौहार को शान्तिपूर्ण, भाईचारे एवं सद्भावना के साथ मनायें। उन्होने कहा कि शासन के निर्देशानुसार कुर्बानी के बाद उसके खून एवं अवशेष को नाली, नाले में बहाये बल्कि उसे मिट्टी खोद कर उस में दबा दें। पुलिस अधीक्षक ने भी सभी को मुबारकबाद देते हुए कहा कि बकरीद त्यौहार को जनपदवासी मिलजुल कर मनाये और गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखें। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र, पूर्व अध्यक्ष उमेश अग्रवाल,अधिशासी अधिकारी जी0 लाल आदि ने भी ईदगाह में अकितमंदों को बकरीद की बधाई दी।
रिपोर्टर « आशीष सिंह, हरदोई
Comments
Post a Comment