यूपी हरदोई : शहर के विद्यालयों के ग्रीष्म व शीतकालीन मे खुलने एवम् बंद होने का समय हुआ निर्धारित -डी0एम0
22 अगस्त, 2018 हरदोई : जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि शहर की यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं छात्र/छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उनकी सुरक्षा बनी रहे इसके लिए विगत दिनों शहर के बेसिक, सीबीएससीई, आईएसएससी के प्रधानाचार्यो के साथ आहूत बैठक में विद्यालयों के ग्रीष्म कालीन एवं शीतकालीन में खुलने एवं बन्द होने का समय निर्धारित कर दिया गया है।
उन्होने बताया है कि राजकीय इण्टर कालेज बालक एवं बालिका ग्रीष्मकालीन में प्रातः 7.30 बजे खुलेगा और दोपहर 12.30 बजे बन्द होगा, शीतकालीन में प्रातः 8.50 से 2.50 तक, आर0आर0 इण्टर कालेज व वैदिक विद्यामंदिर ग्री0का0 में प्रातः8.00 बजे से 1.00बजे एवं शी0का0 में प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक, वेणीमाधव ग्री0का0 में प्रातः 8.30 से 1.30 बजे व शी0का0 में प्रातः 9.45 से अपरान्ह 3.45 तक, आर्य कन्या इंटर कालेज ग्री0का0 में प्रातः8.00 बजे से 1.00 बजे व शी0का0 में प्रातः 9.30 बजे से अपरान्ह 3.30 तक, रफी अहमद व एएसएसबी इंटर कालेज ग्री0का0 में प्रातः7.30 बजे से दोपहर 12.30 तक व शी0का0 में प्रातः 8.50 से अपरान्ह 2.50 तक, सनातन धर्म इंटर कालेज ग्री0का0 में प्रातः 7.50 से दोपहर 1.00 बजे तक तथा बाल बिहार ग्री0 का0 में प्रातः 7.45 से दोपहर 12.45 तक व शी0का0 में प्रातः 8.45 से दोपहर 1.45 तक संचालित किये जायेगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि इसी तरह तारा एकेडमी ग्री0का0 में प्रातः 7.45 बजे से दोपहर 12.45 तक व शी0का में प्रातः 8.45 से दोपहर 1.45 तक, राम जूनियर ग्री0का0 में प्रातः7.30 से दोपहर 12.30 तक व शी0का0 में प्रातः9.00से अपरान्ह 2.00 बजे तक, गुरू रामराय ग्री0का0 में प्रातः 7.15 से दोपहर 1.15 बजे तक, शी0का0 में प्रातः 8.15 से अपरान्ह 2.15 बजे तक, महार्षि मंदिर ग्री0का0 में प्रातः 8.00 से अपरान्ह 2.00 बजे तक, शी0का0 में प्रातः 9.00 से अपरान्ह 3.00 बजे तक, सेन्ट जेवियर्स ग्री0का0 में प्रातः 7.30 से दोपहर 1.30 बजे, शी0का0 में प्रातः 8.30 से अपरान्ह 2.30 बजे तक, सेन्ट जेम्स ग्री0का0 में प्रातः 7.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे, शी0का0 में प्रातः 8.00 बजे से अपरान्ह 2.00बजे, बाल विद्या भवन ग्री0का0 में प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 1.50 बजे, शी0का0 में प्रातः 8.50 से अपरान्ह 2.50 बजे, शिशु शिक्षण संस्थान ग्री0का0 में प्रातः 7.50 से दोपहर 12.30 बजे, शी0का0 में प्रातः 8.45 से दोपहर 1.45 बजे, तथा असेम्बली आफ गाड जू0हा0 ग्री0का0 में प्रातः 7.30 बजे खुलेगा और दोपहर 12.30 बजे बन्द होगा एवं शीतकालीन में प्रातः 8.30 बजे खुलेगा और दोपहर 1.30 बजे बन्द होगा।
रिपोर्टर « आशीष सिंह, हरदोई
Comments
Post a Comment