यूपी हरदोई /टडियावॉ : ट्रांसफार्मर फुकने से 12 दिन से बिजली गुल, गॉव अंधेरे में, ग्रामीणों मे आक्रोश...
22 अगस्त, 2018
हरदोई /टडियावॉ (ब्यूरो) : टडियावॉ विकास खण्ड क्षेत्र के गाँव सडिला में ट्रांसफार्मर फुंक जाने से गाँव मे बिजली सप्लाई ठप्प है।बारह दिन से गांव में बिजली न पहुँचने से लोग परेशान हैं।इसे जिम्मेदारों की सक्रियता कहा जाए या फिर जनता के प्रति संवेदनशीलता या फिर उदासीनता जो स्वयं परिलक्षित हो रही है।भीषण उमस में लोग त्राहि त्राहि करने के लिए विवश है।साथ ही जिम्मेदारों की घोर लापरवाही का दंश झेलने के लिए विवश हैं।
गाँव निवासी उपभोक्ता शहदेव,श्याम वर्मा,शत्रुहन सिंह,प्रधान प्रतिनिधि सन्तोष कुमार मिश्र,ओमकार,गयाप्रसाद,शिवकुमार,रामकुमार,नीरज सिंह,अवधेश सिंह आदि के अनुसार गाँव की लगभग 6 हजार आवादी है।गांव के अंदर तार ढीले एवं जर्जर होने के साथ क्षमता से कम पावर का ट्रांसफार्मर होने के कारण अक्सर फुंकते रहते हैं।वर्ष 2017 में चार बार वहीं 2018 में अबतक दो बार ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं।जिसकी सूचना विद्युत उपकेन्द्र इटौली को दी गई।किन्तु जिम्मेदारों द्वारा कोई ध्यान न देने के कारण बारह दिन गुजरने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया।जो जिम्मेदारों की जनता के प्रति घोर लापरवाही को बयां करता है।वैसे भी शासन द्वारा निर्धारित ग्रामीण क्षेत्र को 18 घण्टे आपूर्ति के सापेक्ष विद्युत कर्मियों की मनमानी व शिथिलता के चलते आपूर्ति बदहाल है।जिसके लिए ग्रामीणों में शासन व प्रशासन एवं जिम्मेदारों के भारी आक्रोश है।वहीं जे ई पीयूष वर्मा का कहना है कि सूचना मिली है।विभागीय कार्यवाही की जा चुकी है।वर्कशाप से ट्रांसफार्मर उपलब्ध न हो पाने के कारण विलम्ब हो रहा है।सम्भवतः तीन या चार दिन में रखवा दिया जाएगा।साथ ही गाँव के उपभोक्ताओं द्वारा बिल न जमा करने की भी बात कही।
Comments
Post a Comment