हरदोई : संडीला सीएचसी में 17 घंटे लावारिस पड़ा रहा युवक का शव , नही पहुंचा कोई प्रशाशनिक अधिकारी
25 अगस्त 2018
हरदोई: उमरताली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिर जाने से घायल हुए एक युवक को हरदोई के संडीला सीएचसी में भर्ती कराया गया था यहां से ट्रामा सेंटर रेफर करने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया खबर के अनुसार युवक का लावारिस शव संडीला सीएचसी में लगभग 17 घंटे पड़ा सड़ता रहा लेकिन किसी को परवाह नही हुई पुलिस के पास समय नही है कि इस शव की शिनाख्त करवा कर उसे परिजनों को सौंपा जाये । पुलिस का ये रवैया बहुत ही निंदनीय है तथा सूबे की योगी सरकार में उत्तर प्रदेश पुलिस कितनी सजग है यह घटना उसका यह एक उदाहरण मात्र है युवक का शव लावारिसों की तरह स्वास्थ्य केंद्र में सड़ता रहता है लेकिन किसी को उसकी परवाह नहीं क्या वह किसी का भाई नहीं किसी का बेटा नहीं कहां गई मानवता जिस मानवता के हम रात दिन दुहाई देते हैं कहां है वह मानवता
मृतक युवक के परिजन युवक की तलाश में कहां कहां नहीं भटक रहे होंगे उसके मां बाप पर क्या बीत रही होगी तथा इसका परिवार किस कदर दुःखो के भंवर में फसा होगा लेकिन उस युवक के शव को उसके परिजनों को सौंपने का पुलिस के पास समय नहीं है कई घंटे तक युवक का शव संडीला सीएचसी में पड़ा सड़ता रहता है लेकिन कोई प्रशासन का अधिकारी इसे देखने तक नही आया किसी को इसकी कोई चिंता नहीं है
Comments
Post a Comment