राजस्थान : झुंझनू की पॉक्सो अदालत ने दुष्कर्म के आरोपी को चार्जशीट के 19 दिन बाद सुनाई सजा-ए-मौत , 3 वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म का था आरोप
31 अगस्त 2018
झुंझनू : राजस्थान के झुंझनू जिले की पाक्सो अदालत ने मात्र 19 दिनों में आज ऐतिहासिक फैसला सुनाया है ।
अदालत के न्यायाधीश नीरजा दाधीच ने इस अपराध को जघन्य मानते हुए एक आरोपी को 3 साल की बच्ची से रेप करने के आरोप दोषी करार देते हुए सजाए मौत की सजा सुनाई है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अलसीसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने ननिहाल में आयी हुई 3 वर्ष की बच्ची को घर में अकेला पा कर उसके साथ दुष्कर्म किया ये घटना गत 2 अगस्त की बताई जा रही है सहायक लोक अभियोजक लोकेंद्र सिंह खुड़ानिया के अनुसार घटना के 24 घंटे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा 10 दिन के भीतर ही चार्जशीट अदालत में दाखिल की गई सबसे बड़ी बात ये है कि माननीय अदालत ने आरोपी को मात्र 19 दिन में मामले की सुनवाई पूरी करते हुए आरोपी को मौत की सजा सुनाई है
ये फैसला सबक है उन आरोपियों के लिए जो छोटी छोटी बच्चियो के साथ दुष्कर्म जैसी शर्मसार करने वाली घटनाओं को अंजाम देते है अदालत की इस कार्यवाही से अपराधियो में मौत का खौफ तो जरूर जागेगा ।
Comments
Post a Comment