प्रतापगढ़ में 2 आश्रय ग्रहों से गायब मिली 26 महिलाएं , देर रात डीएम ने किया था औचक निरीक्षण
09 अगस्त 2018
प्रतापगढ़ में डीएम की छापेमारी के दौरान 2 आश्रय ग्रहों से 26 महिलाओं के गायब होने का मामला सामने आया है जाग्रति स्वाधार आश्रम में केवल 14 महिलाये मिली है वही अचलपुर आश्रय गृह में 15 महिलाओं में से तीन महिलाएं ही मौके पर मिली है दोनों आश्रय ग्राहो में कुल 26 महिलाओं के गायब होने का प्रकरण सामने आया है देर रात की गई छापेमारी में आश्रय ग्रहों के गोलमाल के कारण उनका रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जा सकता है आपको बता दें कि देवरिया के बाद हरदोई में भी ऐसा ही एक प्रकरण सामने आया था हरदोई में चल रहे आश्रय ग्रह महिलाओं की फ़र्ज़ी सूचि बना कर सरकार से पैसा लूटने का काम कर रहे थे सूचि में जिन महिलाओं के नाम दर्ज थे में वो महिलाएं आश्रम ने रहती ही नही थी वास्तव में आश्रय गृह के नाम पर सरकार को ठगा जा रहा था कई सालों से सरकार की आंख में धूल झोंक रहे इन आश्रय ग्रहों की पोल अब खुलने लगी है योगी सरकार की सख्ती के बाद जिलाधिकारी अपने अपने जिलों में चल रहे आश्रय ग्रहों का निरीक्षण करने में लगे हुए है इस औचक निरीक्षण में फ़र्ज़ी तरीके से सरकार से पैसा लूटने वाले भी सामने आ रहे है । अब जरुरत है इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की ।
Comments
Post a Comment