महाराष्ट्र : 20 देसी बम के साथ तीन गिरफ्तार , बम बनाने का सामान भी बरामद , कई जगह धमाकों की थी साजिश
11 अगस्त 2018
महाराष्ट्र : गोवंश रक्षा समिति जो की सनातन संस्था के साथ मिल कर कार्य करती है इसी संस्था का सदस्य बताया जाने वाला व्यक्ति वैभव राउत व् उसके दो अन्य सहयोगी शरद कलास्कर व् सुधन्वा गोंन्धलेकर को एटीएस ने मुम्बई के नालासोपारा से गिरफ्तार किया है इन आरोपियों पर गैर कानूनी गतिविधयां प्रतिबन्ध (यूएपीए) कानून के तहत कार्यवाही की जा रही है एटीएस ने इन तीनो आरोपियों को शेषन कॉर्ट मे पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें 18 अगस्त तक एटीएस को सौप दिया है
रिपोर्ट के अनुसार वैभव राउत की दुकान व् घर से 20 देसी बम तथा 50 बम बना सकने की सामग्री प्राप्त हुई है इन तीनो आरोपियों पर एटीएस की कई दिनों से नज़र थी तथा बीती रात वैभव राउत के घर अचानक छापा मारा गया ।
छापे के दौरान बरामद किया गया सामान ।
दो जिलेटिन की छड़ें , चार इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर , पांच नॉन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर , 150 ग्राम सफ़ेद पाउडर , 10 बैटरी बरामद की गई है ।
सूत्रों के अनुसार ये लोग मुम्बई , पुणे ,सोलापुर , सतारा , सांगली , नालासोपारा में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे
वैभव राउत की गिरफ्तारी के बाद सनातन संस्था अपना पल्ला झाड़ रही है संस्था का कहना है कि वैभव राउत उसका सदस्य नही है लेकिन संस्था वैभव राउत का बचाव करते हुए दिखाई दे रही है संस्था ने सियासी कारणों से वैभव राउत को झूठे आरोप में फ़साने का आरोप लगाया है आपको बता दें कि सनातन संस्था पहले भी विवादों में रह चुकी है तथा इस संस्था पर प्रतिबंध की मांग भी उठाई जा चुकी है ।
महाराष्ट्र : गोवंश रक्षा समिति जो की सनातन संस्था के साथ मिल कर कार्य करती है इसी संस्था का सदस्य बताया जाने वाला व्यक्ति वैभव राउत व् उसके दो अन्य सहयोगी शरद कलास्कर व् सुधन्वा गोंन्धलेकर को एटीएस ने मुम्बई के नालासोपारा से गिरफ्तार किया है इन आरोपियों पर गैर कानूनी गतिविधयां प्रतिबन्ध (यूएपीए) कानून के तहत कार्यवाही की जा रही है एटीएस ने इन तीनो आरोपियों को शेषन कॉर्ट मे पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें 18 अगस्त तक एटीएस को सौप दिया है
रिपोर्ट के अनुसार वैभव राउत की दुकान व् घर से 20 देसी बम तथा 50 बम बना सकने की सामग्री प्राप्त हुई है इन तीनो आरोपियों पर एटीएस की कई दिनों से नज़र थी तथा बीती रात वैभव राउत के घर अचानक छापा मारा गया ।
छापे के दौरान बरामद किया गया सामान ।
दो जिलेटिन की छड़ें , चार इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर , पांच नॉन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर , 150 ग्राम सफ़ेद पाउडर , 10 बैटरी बरामद की गई है ।
सूत्रों के अनुसार ये लोग मुम्बई , पुणे ,सोलापुर , सतारा , सांगली , नालासोपारा में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे
वैभव राउत की गिरफ्तारी के बाद सनातन संस्था अपना पल्ला झाड़ रही है संस्था का कहना है कि वैभव राउत उसका सदस्य नही है लेकिन संस्था वैभव राउत का बचाव करते हुए दिखाई दे रही है संस्था ने सियासी कारणों से वैभव राउत को झूठे आरोप में फ़साने का आरोप लगाया है आपको बता दें कि सनातन संस्था पहले भी विवादों में रह चुकी है तथा इस संस्था पर प्रतिबंध की मांग भी उठाई जा चुकी है ।
Comments
Post a Comment