दिल्ली : 29 अगस्त को पृथ्वी से टकरा कर भारी तबाही ला सकता है उल्का पिंड एनएफ 23
29 अगस्त 2018
नासा की रिपोर्ट के अनुसार एक बड़े आकार का उल्का पिंड जो तेज़ी से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है ये उल्का पिंड भयानक तबाही ला सकता है वैज्ञानिकों ने इस उल्कापिंड को एनएफ 23 नाम दिया गया है जो 29 अगस्त को पृथ्वी के पास से लगभग 20 हज़ार प्रति घंटे की रफ़्तार से गुजरेगा नासा के अनुसार ये उल्का पिंड इसी हफ्ते पृथ्वी के पास से गुज़र सकता है तथा आप इसे किसी अच्छी दूरबीन से देख सकते है ये
उल्का पिंड 2016 एनएफ 23 की पृथ्वी से लगभग 0.033 खगोलीय इकाइ या फिर पृथ्वी से 3 मिलियन मील की दूरी पर गुज़र सकता है
नासा का मानना है कि इस बड़े आकार के उल्का पिंड के पृथ्वी से टकराने पर बड़ी तबाही आ सकती है ये तबाही इस पृथ्वी से जीवन भी समाप्त कर सकती है इस उल्का पिंड को रोकने की तकनीक किसी के पास उपलब्ध नही है फिलहाल नासा की माने तो ये उल्कापिंड न्यूयॉर्क सिटी की तरफ लगातार बढ़ रहा है तथा नासा उसकी चाल और दिशा पर लगातार नजर रख रहा है
आपको बता दें कि नासा अमेरिका का सबसे बड़ा खगोलीय वैज्ञानिक केंद्र है ये अंतरिक्ष में होने वही घटनाओं व् उल्का पिंडों कर नज़र रखता है । तथा समय समय पर अंतरिक्ष में होने वाली घटनाओं का अलर्ट जारी करता रहता है
Comments
Post a Comment