लखनऊ : एक ही दिन में गिरी तीन इमारतें एक बच्ची समेत 3 लोगों की मौत 2 घायल
03 अगस्त 2018
लखनऊ : एक दिन में तीन जगह इमारतें गिरने से हड़कंप मच गया है । भारी बारिश के चलते पुराने जर्जर माकानो के गिरने का खतरा लागातार बना हुआ है आज गणेश गंज में पुरानी जर्जर इमारत गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी माँ बाल बाल बच गई
ऐसा ही हादसा अमीनाबाद में हुआ लेकिन यहाँ किसी की जान जाने की खबर नही मिली है
वही हुसैन गंज में इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है मृतकों में साहब उर्फ़ कन्नू व् इम्तियाज बताये जा रहे है तथा इस घटना में 2 अन्य घायल भी हुए है घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस घटना के बाद प्रशाशन सकते में आ गया है । जर्जर माकानो को चिन्हित करके लोगों को मकान खाली कराने के नोटिस दिए जा रहे है ।
लखनऊ : एक दिन में तीन जगह इमारतें गिरने से हड़कंप मच गया है । भारी बारिश के चलते पुराने जर्जर माकानो के गिरने का खतरा लागातार बना हुआ है आज गणेश गंज में पुरानी जर्जर इमारत गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी माँ बाल बाल बच गई
ऐसा ही हादसा अमीनाबाद में हुआ लेकिन यहाँ किसी की जान जाने की खबर नही मिली है
वही हुसैन गंज में इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है मृतकों में साहब उर्फ़ कन्नू व् इम्तियाज बताये जा रहे है तथा इस घटना में 2 अन्य घायल भी हुए है घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस घटना के बाद प्रशाशन सकते में आ गया है । जर्जर माकानो को चिन्हित करके लोगों को मकान खाली कराने के नोटिस दिए जा रहे है ।
Comments
Post a Comment