बदायूं : गेंहू का बड़ा घोटाला आया सामने , 4 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज
03 अगस्त 2018
यूपी बदायूं : बदायूं में सामने आया एक बड़ा गेंहू घोटाला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले की दाता मंडी में लगभग डेढ़ करोड़ का गेंहू घोटाला सामने आया है जिला वितरण विभाग ने इस तथाकथित घोटाले के आरोप में ठेकेदार व् गेंहू क्रय केंद्र प्रभारी सहित चार लोगो पर एफआईआर दर्ज कराई है
जिला वितरण विभाग के डीएमओ ने बताया कि गेंहू को क्रय केंद्र से उठाकर गोदाम तक ले जाने का ठेका दातागंज के निवासी ओमेंद्र गुप्ता को दिया गया था जिसका पूरा पेमेंट भी विभाग द्वारा किया जा चुका है डीएमओ का कहना है कि गेंहू को क्रयकेंद्र से उठाया गया लेकिन गेंहू आरएफसी के गोदाम तक नही पहुंचा । इस हेराफेरी में उन्होंने केंद्र प्रभारियों की मिली भगत होने की आशंका भी जाहिर की है ।
आपको बता दें कि क्रय केंद्र से कुल 8323 क्विंटल गेंहू उठाया गया जो की गोदाम नही पहुंच बल्कि रस्ते में कही गायब कर दिया गया बाजार में इतने गेंहू की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रूपए है इसके अलावा बदायूं में 2780 क्विंटल तथा बिल्सी की मंडी में 669 क्विंटल गेंहू गायब होने का मामला सामने आया है इस मामले में भी कई आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है ।
सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए गेंहू क्रय खोले थे लेकिन घोटाले बाजों ने वहां भी सेंध लगा कर किसान की खून पसीने की कमाई को लूट कर सरकार को मोटा चूना लगाया है ।
Comments
Post a Comment