गोंडा : एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का मेनेजर ग्राहकों के 80 लाख ₹ से अधिक लेकर फरार
30 अगस्त 2018
यूपी गोंडा : तरबगंज तहसील की SBI की ब्रांच में अखंड भास्कर द्विवेदी नाम के व्यक्ति ने ग्राहक सेवा केंद्र की फ्रेंचाइजी ले रखी थी हजारों ग्राहकों ने इसपर भरोसा करते हुए जनधन खाते खुवाये तथा उन खातों में लाखो रूपए भी जमा करवाये लेकिन इस ग्राहक सेवा केंद्र के मैनेजर ने हजारों लोगों को लाखों का चूना लगाया उनके विश्वास को तार तार कर लगभग 84 लाख रुपए लेकर फरार हो गया इसके फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब एक ग्राहक SBI ब्रांच से अपने पैसे निकालने गया लेकिन वहां उसने देखा कि उसके खाते में मात्र ₹212 थे जबकि उसने बैंक में 2 बार 20 -20 हज़ार ₹ जमा कराए थे लेकिन उसके खाते में रुपए नहीं जमा हुए उसके बाद उसने अपने खाते की स्टेटमेंट निकाली जिसमें उसने देखा कि उसके खाते में रुपए जमा ही नहीं किया गए थे फिर क्या था यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई तथा अन्य ग्राहकों ने भी अपने खाते में जमा रकम को चेक किया तथा उसके बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ पीड़ित ग्राहकों ने इस फर्जीवाड़े की शिकायत तरबगंज तहसील स्थित SBI के ब्रांच मैनेजर से की है तथा तरबगंज थाने में तहरीर भी दी है ग्राहकों की इस कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया इस घटना में पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही ना किए जाने पर ग्राहकों ने sp से न्याय की गुहार लगाई है इलाके के SP ने ग्राहकों को भरोसा दिलाया है कि मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी
Comments
Post a Comment