आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 50 फ़ीट गहरे गड्ढे में गिरी कार , आगरा से कन्नौज जा रहे थे कार सवार
01 अगस्त 2018
आगरा के डौकी क्षेत्र में वाजिदपुर पुलिया के पास आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन 50 फ़ीट नीचे जमीन में धंस गई है इस गहरे गड्ढे में एक इंडिवर कार गिर गई इस कार में चार लोग सवार थे कार सवार ये लोग आगरा से कन्नौज जा रहे थे तभी रस्ते में ये हादसा हुआ ये वही रोड है जिस पर अखिलेश यादव ने फाइटर प्लेन उतारे थे आपको बता दें कि ये रोड अखिलेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट था और ये 22 महीनो में बनकर तैयार हुआ था लेकिन एक बरसात भी नही झेल सका ये रोड और इस का ये हाल हो गया रोड पर छोटा मोटा गड्ढा नही बल्कि 50 फ़ीट की खाई बन गई जैसा की आप तस्वीर में देख सकते है कि किस तरह 4 जिंदगियां बाल बाल बच गई ।
जानकारी के अनुसार ये इंडिवर कार रचित नाम के युवक की है ये लोग कार खरीद कर आगरा से कन्नौज जा रहे थे
आगरा के डौकी क्षेत्र में वाजिदपुर पुलिया के पास आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन 50 फ़ीट नीचे जमीन में धंस गई है इस गहरे गड्ढे में एक इंडिवर कार गिर गई इस कार में चार लोग सवार थे कार सवार ये लोग आगरा से कन्नौज जा रहे थे तभी रस्ते में ये हादसा हुआ ये वही रोड है जिस पर अखिलेश यादव ने फाइटर प्लेन उतारे थे आपको बता दें कि ये रोड अखिलेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट था और ये 22 महीनो में बनकर तैयार हुआ था लेकिन एक बरसात भी नही झेल सका ये रोड और इस का ये हाल हो गया रोड पर छोटा मोटा गड्ढा नही बल्कि 50 फ़ीट की खाई बन गई जैसा की आप तस्वीर में देख सकते है कि किस तरह 4 जिंदगियां बाल बाल बच गई ।
जानकारी के अनुसार ये इंडिवर कार रचित नाम के युवक की है ये लोग कार खरीद कर आगरा से कन्नौज जा रहे थे
Comments
Post a Comment