यूपी हरदोई -:क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा की मासिक बैठक, बैठक मे संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा..
01अगस्त,2018
यूपी हरदोई (ब्यूरो) - खबर के अनुसार आज बुधवार को ब्लाक-कछौना मे क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा के कार्यालय पर प्रशान्त पटेल लखनऊ नगर महामंत्री ने संगठन के विस्तार के लिए वार्ता की और पटेल जी ने कहा कि आप जल्द ही विस्तृत रूप से हरदोई मे कार्यक्रम की तैयारी करो हमे |हमें गर्व है सगठन के आप जैसे भाईयों पर और हमे भरोसा है कि हरदोई की टीम तैयार होने मे समय नही लगेगा और हमारे जिला अध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह ने सबको बताया कि 14 अगस्त को बैठक होगी जिसमें संगठन को शिखर तक पहुंचाने के लिए चर्चा होगी तब तक कार्यक्रम समय समय पर होते रहेंगे |हमारा संकल्प एक ही है जल्द से जल्द संगठन को उच्च शिखर तक पहुंचाया जाये है बैठक में मौजूद क्रान्तिकारी भाईयों ने समर्थन किया और कहा कि हमे पूर्ण भरोसा है कि हमारी क्रान्तिकारी संगठन में अपार साहस और एकता है वह मौजूद रहेगी क्रान्तिकारी जिला अध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह ,निर्भय सिंह क्रान्तिकारी, हरिओम मौर्या, देवव्रत सिंह,रोहित कुमार, प्रभुदयाल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे |
Comments
Post a Comment