यूपी हरदोई : सफाईकर्मी की लापरवाही, गलियों मे भरा पडा कीचड़ ,स्वच्छता मिशन की उडी धज्जियां..
हरदोई (ब्यूरो) : प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की ओर से "स्वच्छ भारत मिशन "के तहत करोडों रु खर्च कर "भारत"देश को विश्व में नंबर एक पर लाने का सपना, अब सपना बनकर ही रह गया है यानि दिनों-दिन गंदगी फैलाई जा रही है |
जी हॉ, हम बात कर रहे है जनपद हरदोई के वि0ख0 बावन के अंतर्गत ग्राम पंचायत ऐजा की ,जहॉ मुखिया एवं सफाई कर्मियों की लापरवाही से लगभग पिछले कई दिनों से गाव की मुख्य गलियों से लेकर अंदर तक कहीं कीचड़ तो कहीं नालियों से निकला कूडा | सबसे बडी बात तो ये है कि सफाईकर्मी ने अभी तक गॉव का मुंह नही देखा तो फिर सफाई करेगा कौन ? यूं ये कहा जाये कि सफाई कर्मी एवं गाव का मुखिया का फोन से सम्पर्क हुआ तो सफाई शुरु|ऐसा नहीं है कि सफाईकर्मी खुद आकर स्वयं सफाई करता हो इसी गॉव के ही एक ,दो (प्राइवेट सफाईकर्मी) को रु 2000-3000 देकर सफाई करवा दी जाती है|गॉव के लोगो का कहना है कि न तो सफाई है और न ही सफाईकर्मी|
जी हॉ, हम बात कर रहे है जनपद हरदोई के वि0ख0 बावन के अंतर्गत ग्राम पंचायत ऐजा की ,जहॉ मुखिया एवं सफाई कर्मियों की लापरवाही से लगभग पिछले कई दिनों से गाव की मुख्य गलियों से लेकर अंदर तक कहीं कीचड़ तो कहीं नालियों से निकला कूडा | सबसे बडी बात तो ये है कि सफाईकर्मी ने अभी तक गॉव का मुंह नही देखा तो फिर सफाई करेगा कौन ? यूं ये कहा जाये कि सफाई कर्मी एवं गाव का मुखिया का फोन से सम्पर्क हुआ तो सफाई शुरु|ऐसा नहीं है कि सफाईकर्मी खुद आकर स्वयं सफाई करता हो इसी गॉव के ही एक ,दो (प्राइवेट सफाईकर्मी) को रु 2000-3000 देकर सफाई करवा दी जाती है|गॉव के लोगो का कहना है कि न तो सफाई है और न ही सफाईकर्मी|
Comments
Post a Comment