यूपी हरदोई -:पुराने एवम् जर्जर भवनों को तुरंत खाली कराया जाये- जिलाधिकारी...
सांकेतिक तस्वीर
01 अगस्त, 2018
यूपी हरदोई (ब्यूरो) - खबर के अनुसार जिलाधिकारी पुलकित खरे ने समस्त नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपनी-अपनी नगर पालिका क्षेत्र के पुराने एवं जर्जर भवनों का सर्वे अपने अधीनस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की टीम बनाकर कराये और जो भवन काफी पुराने एवं जर्जर हो चुके हैं उन्हें तत्काल खाली कराकर वहां रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया जाये तथा उनके खाने-पीने की भी उचित व्यवस्था की जाये।
श्री खरे ने कहा कि जिन स्थानों पर बरसात के कारण जल भराव की समस्या आ रही है उनको चिन्हित करके उनके आस-पास के नाले-नालियों की व्यापक स्तर पर सफाई करायी जाये और अपने नगर पालिका क्षेत्र के जल निकासी वाले बड़े नालों को विशेष रूप से साफ रखें ताकि बरसात के पानी के निकलने में कोई दिक्कत न हो और नगर में जल भराव की समस्या उत्पन्न न हो उन्होने सभी ईओ को निर्देश दिये कि बरसात के मौसम में गंदगी से होने वाली बीमारियों को ध्यान में रखते हुए समस्त वार्डो में सफाई अभियान चलाकर व्यापक स्तर पर सफाई करायें और दवाओं आदि का छिड़काव भी कराये तथा लोगों को जागरूक करे कि बरसात के मौसम में सफाई के साथ खान-पान पर विशेष ध्यान दें।
Comments
Post a Comment