मोतिहारी : फेसबुक पर वाजपेयी जी पर अभद्र टिप्पणी करने पर प्रोफ़ेसर को घर में घुस कर पीटा , बिहार की राजनीती गरमाई

18 अगस्त 2018
बिहार के मोतिहारी के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्विद्यालय में समाजशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात संजय कुमार बीते शुक्रवार की शाम को अपने घर पर थे अचानक लगभग चार से पांच लोगो ने उनपर हमला कर दिया तथा प्रोफ़ेसर की जम कर पिटाई कर दी तथा उनपर देश के पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी जी के आकस्मिक निधन के बाद facebook पर अभद्र टिपण्णी करने का आरोप लगाया ।
जानकारी के अनुसार प्रोफ़ेसर संजय कुमार वामपंथी विचार धारा से प्रेरित है इसी विचार धारा के चलते उन्होंने अटल जी के आकस्मिक निधन के बाद फेसबुक पर एक टिपण्णी में लिखा "भारतीय फासीवाद का एक युग समाप्त" उनकी इसी बात से आहत कुछ युवकों ने प्रोफ़ेसर को पीट डाला । घायल प्रोफ़ेसर को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है
किसी के घर जा कर किसी को पीटना न्यायोचित नही है । लेकिन जब इस देश की जनता अपने एक लोकप्रिय नेता को खो चुकी थी सभी के अंदर एक दुःख का माहौल था पक्ष के साथ विपक्ष ने भी दुःख जताया देश ही नही विदेश के लोग भी अटल जी की अंतिम यात्रा का हिस्सा बने ऐसे ग़मगीन माहौल में इस प्रकार की अशोभनीय बात करना एक प्रोफ़ेसर को कतई शोभा नही देता ।
उधर अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को सिरे से खारिज करते  हुए प्रोफ़ेसर संजय कुमार ने इस घटना में हमला कराने का आरोप वीसी अरविन्द अग्रवाल पर लगाया है उन्होंने इस घटना पर थाने में लिखित शिकायत दे कर कार्यवाही की मांग भी की है । उनका कहना है कि जिस लोगो ने संजय कुमार पर हमला किया है उन्हें वीसी अरविन्द अग्रवाल ने रैगिंग कमेटी में शामिल कर रखा है तथा वो वीसी के गुर्गे है । उन्होंने कहा कि मैंने फेसबुक पर किसी तरह के असंसदीय भाषा का प्रयोग नही किया है बल्कि फेसबुक पोस्ट का बहाना बना कर मेरे साथ मारपीट की गई है । उन्होंने कहा कि ये लोग पूर्व आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के कारण नाराज थे तथा काफी दिनों से धमकियाँ दे रहे थे ।
इस घटना से बिहार की राजनीति भी गरमा गई है राजद के कार्यकर्ताओं ने इस घटना के आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर घंटो सदर अस्पताल के सामने सड़क पर प्रदर्शन किया तथा पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया । 

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण