अमरोहा : सीओ की गुंडागर्दी, टोल कर्मचारियों को पीट कर आधे घण्टे से ज्यादा देर तक हाईवे किया टोल फ्री
01 अगस्त 2018
अमरोहा : क्राइम ब्रांच के सीओ कुलदीप कुकरेती पर लगा है गुंडागर्दी का आरोप ये आरोप एनएच 24 के दो टोल कर्मियों ने लगाया है टोल कर्मियों का कहना है कि बीती रात सीओ साहब टोल पर आये और उन्होंने केबिन में घुस कर हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी और आधा घंटे से अधिक देर कर टोल फ्री कर दिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमरोहा क्राइम ब्रांच के सीओ कुलदीप कुकरेती अपनी गाड़ी से कही जा रहे थे तभी एनएच 24 पर टोल कर्मचारियों ने सीओ से टोल माँगा इस बात से सीओ साहब भड़क गए और केबिन में घुस कर टोल कर्मियों की पिटाई कर दी यही नही आधे घंटे से ज्यादा टोल भी फ्री कर दिया इस घटना से टोल कर्मचारी घबराये हुए है ।
अमरोहा : क्राइम ब्रांच के सीओ कुलदीप कुकरेती पर लगा है गुंडागर्दी का आरोप ये आरोप एनएच 24 के दो टोल कर्मियों ने लगाया है टोल कर्मियों का कहना है कि बीती रात सीओ साहब टोल पर आये और उन्होंने केबिन में घुस कर हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी और आधा घंटे से अधिक देर कर टोल फ्री कर दिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमरोहा क्राइम ब्रांच के सीओ कुलदीप कुकरेती अपनी गाड़ी से कही जा रहे थे तभी एनएच 24 पर टोल कर्मचारियों ने सीओ से टोल माँगा इस बात से सीओ साहब भड़क गए और केबिन में घुस कर टोल कर्मियों की पिटाई कर दी यही नही आधे घंटे से ज्यादा टोल भी फ्री कर दिया इस घटना से टोल कर्मचारी घबराये हुए है ।
Comments
Post a Comment