हरदोई : जिलाधिकारी ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर दिव्यांग बालक/बालिका के लिये हाकी प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ, कहा खेल को हार-जीत से नही बल्कि भावना से जोडे...
हरदोई :मे ध्यान चन्द्र जी के जन्म दिवस पर खेल निदेशालय उ0प्र0 के तत्ववाधान एवं जिला खेल कार्यालय हरदोई द्वारा स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित दिव्यांग बालक/बालिकाओं की 50 मीटर रेस को हरी झण्डी दिखाकर एवं 14 वर्षीय बालक हाकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ सिक्का उछाल कर तथा प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के छात्र/छात्राओं को खेलों के प्रति पे्ररित किया जाये और होनहार बालक/बालिकाओं को खेल में ज्यादा से ज्यादा अवसर दिये जाये ताकि वह जनपद का नाम रोशन कर सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जूनियर वर्ग के बालक/बालिकाओं की आयोजित वेट लिफिटंग का भी शुभारम्भ प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त करके किया तथा वेट लिफिटंग हाल की खराब फर्श आदि के सम्बन्ध में जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील तिवारी को निर्देश दिये कि वेट लिफिटंग हाल एवं मैदान में उग रही झाड़ी आदि की सफाई करायें तथा वेट लिफिटंग प्रतियोगिता के लिए मण्डल स्तर के खिलाड़ियों को भी बुलाया जायें।
जिलाधिकारी ने खेल प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को हार-जीत से जोड़कर नही बल्कि खेल भावना से खेलें क्योकि कमियों को सुधारने की पे्ररणा हार से ही मिलती है। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने जिलाधिकारी को आभार व्यक्त हुए करते हुए कहा कि खेल के प्रति उनके द्वारा दिये निर्देशों का पालन किया जायेगा। इस अवसर पूनम राज सिंह, पूनम लताराज आदि मौजूद रहीं।
Comments
Post a Comment