बागपत : सीएचसी चालू करने की मांग को लेकर दो महीने से अधिक समय से धरना जारी , सरकार नही कर रही है कोई सुनवाई
09 अगस्त 2018
66वें दिन भी धरना जारी
टीकरी सीएचसी को शुरू कराने की है मांग
धरने के दौरान युवक गम्भीर रोग से बीमार, एक सप्ताह से है बीमार फिर भी डटा है धरनास्थल पर
बागपत(उ०प्र०): कस्बा टीकरी में सीएचसी सेवाओं को शुरू कराने को लेकर टीकरी विकास सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहा धरना 66वें दिन भी जारी रहा।
वक्ताओं ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के समय विकास करने का वादा किया था लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य इन दोनो मूलभूत मुद्दों पर फेल है। मोदी सरकार के स्किल इंडिया को भी यूपी सरकार पलीता लगा रही है। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं न होने से लोग गंभीर रोगों से ग्रसित है जिससे युवकों के कार्य करने की क्षमता और बच्चो की मानसिक क्षमता पर प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार को कोई फर्क नही पड़ रहा। सरकार के रूख को देखते हुए जिला प्रशासन भी गुच्चक मारकर बैठ गया है।
युवक अमरजीत पिछले 7 दिनों से गंभीर बीमार होने के बावजूद धरना दे रहा है। लेकिन धरने के सवा दो महीनों बाद भी जिलाधिकारी ने आज तक धरनारत टीकरी क्षेत्र के लोगों की सुध नही ली।
दोपहर बाद प्रतिदिन की तरह धरनास्थल पर ही स्वामी प्रेमानन्द जी महाराज ने रामकथा का वाचन किया । रामकथा में आज केवट प्रसंग सुनाया।
धरना देने वालो में मास्टर महेंद्र सिंह, चौधरी सुखबीर सिंह, राजेंद्र शर्मा, चौधरी रामपाल सिंह, जसबीर सिंह, चौधरी महिपाल सिंह, रमेश भगत जी, अमरजीत राठी, आनन्द प्रकाश, शिवकुमार राठी, सत्यपाल सिंह, नरेंद्र, भोपाल, अश्वनी, कार्तिक, वंश, रवि, कुसुम देवी, बबली, सृष्टि, अभि आदि रहे।
Comments
Post a Comment