हरदोई : स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उडाने में लगा ग्राम प्रधान व संबंधित विभाग...
29 अगस्त, 2018
हरदोई : स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम सभाओं में शौचालय निर्माण कराया जा रहा है जिसमें मानक अनुरूप काम नहीं हो रहा है जिसका उदाहरण बावन ब्लाक के ग्राम बन्नई, कौढा में शौचालय निर्माण में साफ-साफ देखा जा सकता है जिसमें पीला ईट व बालू से चुनाई कराई जा रही है तथा टैंक का गड्ढा मात्र 2 फीट बनाया जा रहा है जिन लोगों के शौचालय आए हैं उन लोगों के खाते में धनराशि नहीं दी गई है ग्राम प्रधान अपनी ही निधि से बताकर शौचालय निर्माण कार्य करा रही है जबकि शासन एक शौचालय की निर्माण लागत ₹12000 सरकार द्वारा दी जाती है लेकिन प्रधान स्वयं पैसा लेकर शौचालय निर्माण करा रहा है जिससे मानक अनुरूप काम नहीं कराया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में प्रधान के खिलाफ आक्रोश है जिसके चलते जिलाधिकारी महोदय को लिखित प्रार्थना पत्र देकर जांच कराने की मांग की गई है वही प्रधान व विभाग की मिलीभगत के चलते कई शौचालय अधूरे पड़े हैं |
रिपोर्टर « आशीष सिंह, हरदोई
Comments
Post a Comment