मैनपुरी : अपनी ही बेटी से छेड़-छाड़ के आरोप में प्रधानाध्यापक गिरफ्तार
30 अगस्त 2018
मैनपुरी : घटना मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के अलीपुर खेड़ा की है यहां एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है भोगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सुबोध दिवाकर पर उनकी पत्नी ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ छेड़- छाड़ के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं पीड़िता ने अपने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पिता उससे कहते है कि तेरी मां मुझे पसंद नहीं है तू मेरे साथ अगर रहेगी तो मैं अपनी सारी प्रॉपर्टी तेरे नाम कर दूंगा ।
पीड़िता का कहना है कि जब वह अपने पिता को खाना देने छत पर गई तो शराब के नशे में धुत् उसके पिता ने उसे पकड़ लिया तथा उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा उसके बाद पीड़िता के शोर मचाने पर पीड़िता की माँ व् उसके मामा ने आकर उसे बचाया उसके बाद आरोपी ने पीड़िता की मा व् उसके मामा पर तमंचा तान दिया
पत्नी की शिकायत पर बेटी से छेड़ छाड़ के आरोप में भोगांव पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार करके पॉस्को एक्ट के तहत जेल भेज दिया है तथा आरोपी के पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है इस घटना ने पिता और पुत्री के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया है सच क्या है यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा लेकिन इस प्रकार की घटना सर्वथा निंदनीय है
Comments
Post a Comment