हाथरस : छात्राओं को कपडे बदलते हुए देखने के आरोप में टीचर की जम कर पिटाई , शिक्षाधिकारी ने किया निलंबित
08 अगस्त 2018
यूपी हाथरस : यहाँ कलयुगी टीचर की हरकतों ने गुरु शिष्य के रिश्ते पर सवाल खड़ा कर दिया है देश को शर्मिंदा कर देने वाली ये घटना हाथरस के सिकंदराराऊ की है जो की यहाँ के कक्षा 8 तक के एक स्कूल में घटी है शिक्षा विभाग के अनुसार इस स्कूल में छात्राओं को स्कूल की ड्रेस बांटी जा रही थी छात्राओं ने ड्रेस छोटी बड़ी होने के संबंध में स्कूल के हेडमास्टर से शिकायत की थी इस शिकायत के निपटारे के लिए हैड मास्टर ने छात्राओं की ड्रेस आपस में बदल कर देने का आदेश अध्यापको को दिया था
इस आदेश के बाद स्कूल के एक शिक्षक ओमेंद्र ने स्कूल के एक कमरे में छात्राओं से कपडे बदलने को कहा लेकिन वहां एक खिड़की थी जो की खुली थी इसके बाद वहां ड्रेस बदल रही छात्राओं ने शिक्षक पर खिड़की से झाँकने का आरोप लगाया है तथा इस संबंध में अपने परिजनों से भी शिकायत की है जिसके बाद कई लड़कियों के परिजन स्कूल आ गये तथा काफी हंगामे के बाद आरोपी टीचर की पिटाई कर दी तथा इस संबंध में हसायन के पुलिस थाने में तहरीर दी गई है इस घटना की सूचना क्षेत्र के बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच करते हुए आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया है
Comments
Post a Comment