यूपी हरदोई -: जिलाधिकारी की तत्परता एवम् सूझबूझ से बची लडकी की इज्जत
04 अगस्त, 2018
यूपी हरदोई (ब्यूरो) - खबर के अनुसार कुछ दिन पहले जिलाधिकारी पुलकित खरे को दूरभाष पर संपर्क करके कि मैं मयूरिका पुत्री गिरीश वर्मा ने (काल्पनिक नाम) सूचना दी कि वह अपनी मां के साथ ग्राम सेखवापुर ब्लाक माधौगंज में रहती थी किन्तु उसकी मां एवं मां से अवैध सम्बन्ध रखने वाले अवधेश पाण्डेय द्वारा उसको ग्राम विरूआ ब्लाक कछौना के सुखवीर यादव के हाथों बेच दिया गया है। यह सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सण्डीला को निर्देश दिये कि शीघ्र उक्त गॉव में छापेमारी करके लड़की को बरामद किया जाये और अपराधियो के विरूद्व कठोर कार्यवाही करते हुए जेल भेजना सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी ने सक्रियता दिखाते हुए पूरे दलबल के साथ सुखवीर यादव के घर छापा मारकर लड़की को बरामद कर लिया और आरोपी सुखवीर को गिरफतार कर धारा 342 , 2370/376 एवं 506 में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया ।
Comments
Post a Comment