यूपी हरदोई : पशु तस्करों का आतंक जारी, डीसीएम ने सिपाही और चौकीदार को कुचला, दर्दनाक मौत...
10 August, 2018
हरदोई/पिहानी : जहानीखेड़ा में डीसीएम की टक्कर लगने से पुलिस चौकी के सिपाही विपिन वंसला और सिदौरिया निवासी चौकीदार सुमेर की दर्दनाक मौत हो गई तो वही विपिन ने शाहजहाँपुर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि डीसीएम मे पशु होने के कारण पुलिस ने आशंका जताई और पीछा करना शुरू कर दिया इसी बीच पशुतस्करों ने जाबांज सिपाही और चौकीदार को कुचल कर मौके से भाग निकले जानकारी के मुताबिक चौकी पर तैनात सिपाही विपिन बैंसला चौकीदार सुमेर के साथ बरबर मोड़ पर कांवरियो को सुरक्षित यातायात कराने के बाद हरियाली बाजार स्थित बैंक में सुरक्षा व्यवस्था देखने जा रहा था धामापुर गाँव के पास सीतापुर की तरफ से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी जिससे चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सिपाही ने शाहजहाँपुर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया दोनों की मौत से लोगों में उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई एवम् चौकीदार की मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा है |
रिपोर्टर « आशीष सिंह, हरदोई
Comments
Post a Comment