दिल्ली: बारिश में दिल्ली की सड़कें बनी समुन्दर, दिल्ली नगर निगम की खुली पोल
23 अगस्त 2018
उत्तरपूर्वी दिल्ली में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है सड़कों पर भारी जल भराव के कारण राजधानी दिल्ली में जगह जगह ट्रैफिक जाम हो रहा है इस मौसम की बारिश ने दिल्ली नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है सड़कों पर पानी का सही निकास ना होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर इकट्ठा हो गया है जिसके कारण यहां के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दिल्ली नगर निगम की लापरवाही व निकम्मेपन का नतीजा दिल्लीवासियों को भुगतना पड़ रहा है ताजा तस्वीरें उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर की है आप देख सकते हैं इस तस्वीर के माध्यम से किस प्रकार से रोड पर जगह जगह पानी भरा हुआ है बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है तथा नौकरीपेशा लोगों को अपने काम पर जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सरकार विकास के नाम पर अपनी पीठ खुद ही थपथपाते हुई दिखाई दे रही है लेकिन असलियत यह है कि थोड़ी सी बारिश में दिल्ली भी छोटा केरल बन जाती है आपको बता दें की मौसम विभाग ने 2 दिन का भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था यह अलर्ट देश के 16 राज्यों के लिए किया गया था इस हालत में दिल्ली समेत उत्तर पूर्वी भारत के 16 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी जिनमें दिल्ली चंडीगढ़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड पश्चिमी मध्य प्रदेश आदि शामिल है मौसम विभाग की चेतावनी सच होती दिखाई दे रही है क्योंकि रात से ही देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश हो रही है
Comments
Post a Comment