यूपी हरदोई /बावन : भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने पहुंचे राज्य सभा सांसद डॉ. अशोक बाजपेई
22 अगस्त, 2018
हरदोई /बाबन :भारतीय जनता पार्टी से निर्वाचित राज्य सभा सांसद डॉ अशोक बाजपेयी ने अपने समर्थकों के साथ बाबन कस्बे के प्राचीन बाबा आदिनाथ और बाबा तुरन्त नाथ के शिव मंदिरों में विधिवत भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया इस दौरान उन्होंने बावन क्षेत्र से अपना पारिवारिक लगाव बताया और कहा कि देश की राजनीति में भाजपा विकास की राजनीति करती है,देश हित की राजनीति करती है।राष्ट्रवाद और देश हित के निर्णय लेकर प्रधानमंत्री मा०नरेंद्र मोदी जी ने भारत को विश्व पटल पर एक शक्तिशाली,सम्रद्ध और प्रगतिशील नए युग के अखंड भारत के रूप में पहचान दिलाई है जिसके लिए हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता भाजपा पार्टी और प्रधानमंत्री म०नरेंद्र मोदी जी के आभारी है।
पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार राज्य सभा सांसद बनने के बाद पहली बार भारी लाव और काफिला लेकर कस्बे में पधारे राष्ट्रीय नेता सांसद डॉ अशोक बाजपेयी जी ने बाबा आदिनाथ और बाबा तुरन्त नाथ के दरबार मे शीश झुकाया और आचार्य राम शंकर मिश्र और आचार्य प्रभात मिश्र(जय जय राम मिश्र )जी ने वैदिक विधि विधान से भगवान शिव का रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया।सांसद जी ने ब्लॉक प्रमुख समीर सिंह,भाजपा नेता पारुल दीक्षित,विधायक प्रतिनिधि धर्मेश कुमार मिश्र,आदि के साथ भगवान का दूध,दही,चन्दन,वन्दन,रोली,अक्षत,बेलपत्र,फल,फूल आदि पूजन सामग्री से विधिवत पूजन किया और रूद्राभिषेक किया।उन्होंने कस्बे से अपना जुड़ाव बताते हुए यहाँ के लोगो की हर सम्भव मदद का वादा किया और विकास कराने की भी बात कही।लोगो से भाजपा को पुनः 2019 में केंद्र की सत्ता में वापसी कराने और देश हित तथा विकास के लिए मा०नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन और सहयोग माँगा इस मौके पर सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।
रिपोर्टर «आशीष सिंह, हरदोई
Comments
Post a Comment