लखीमपुर-खीरी : क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा की बैठक सम्पन्न, कहा हम सभी क्रांतिकारी 'राम मंदिर निर्माण' का करेगें आगाज...
लखीमपुर -खीरी /मोहम्मदी (ब्यूरो) : पिपरिया धनी क्षेत्र के ही लख्खा गांव में क्रान्तिकारी जन संघर्ष मोर्चा के लखीमपुर जिले ईकाई ने एक कार्यक्रम 10:00 बजे से शुरु किया मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे हरदोई जिला अध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि संगठन की जिम्मेदारियों को समझने और हमारे समाज में महिला सुरक्षा सबसे बडी चुनौती है । हमे पूरे हिन्दू समाज को इसकी लडाई मिलकर लडनी है और अपने हिन्दुत्व को मजबूत बनाना हैआने वाले समय मे हम सभी क्रान्तिकारी राम मंदिर निर्माण का आगाज़ करेगे हमारे संगठन का नाम क्रान्तिकारी है हम क्रान्ति लाकर ही रहेगे | भ्रष्ट नेता जो हम हिन्दूओ को बाटने का काम कर रहे हैं हरगिज नही होने देगे |सनातन हमारा धर्म है हिन्दू हमारी आबाज है ।कार्यक्रम संयोजक जिला अध्यक्ष लखीमपुर खीरी अरूण दीक्षित ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में गौ माता और महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा हमारी क्रान्तिकारी टीम हर जिले मे लेकर अभियान चलाएगी हमारे सगठन का मुख्य उद्देश्य है हिन्दू समाज के लिए कार्य करना और हिन्दुत्व पर बात करना हमारे हिन्दू समाज पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है बैठक का संचालन शाम 05:00 बजे तक हुआ |
इस मौके पर रितेश सिंह जिला महामंत्री,अंकित यादव अरुण अवस्थी ,दिनेश शर्मा ,अनंतराम ,बृजेश सिंह एवं संगठन के सदस्यगण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment