यूपी हरदोई : सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने हरदोई नगरपालिका के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण...
09 August, 2018
हरदोई :आज नगर पालिका परिषद के सभागार में 41 निर्माण कार्यों का लोकार्पण सदर विधायक नितिन अग्रवाल द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र "मधुर"द्वारा की गई यहॉ कई निर्माण कार्य कराए जायेगे जिससे नागरिकों को आने जाने की समस्या का समाधान होगा
हालाकि विशेष बात ये रही कि आज ही सदर विधायक नितिन अग्रवाल का जन्मदिन था और इसी अवसर पर नगरपालिका सभागार में समस्त सभासद अधिशासी अधिकारी तथा समाजसेवियों व कर्मचारियों द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया एवम् बधाईयॉ दी
श्री अग्रवाल ने सभी को धन्यबाद देते हुये कहा कि नगर के विकास में उनका पूर्ण सहयोग है सभी वार्डों का विकास होगा तथा जो भी कार्य जनहित में है उन्हें पूरा कराया जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र "मधुर" ने विधायक को जन्मदिन की बधाई दी तथा कहा कि उनके सहयोग से हरदोई नगर आदर्श नगर बनाया जाएगा जनहित में कार्य कराए जा रहे हैं सभासदों का पूरा सहयोग है तथा सभी लोग विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
लोकार्पण कार्यक्रम में बादशाह सिंह, ललित कश्यप, हरिहरबख्श, विमल कुमार, अजय कुमार शर्मा, शिवसेवक गुप्ता, मनोज त्रिवेदी, संजय सिंह, नाजिया, अरशद हुसैन, अभिषेक मिश्रा, सुधीर कुमार बनिया, आदेश प्रताप सिंह, नरेश गोयल, डेरानाथ, इंद्रपाल सिंह, गौरी शंकर अवस्थी, अमित त्रिवेदी रानू, प्रदीप पाठक, दीनदयाल वर्मा, हबीब लिट्टे, अमित बाजपेई, अनूप गुप्ता बिरजू सहित सैकड़ों लोग मौजुूद रहे।
रिपोर्टर « आशीष सिंह, हरदोई
Comments
Post a Comment