आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे में फिर आयी कई मीटर लंबी दरारें
03 अगस्त 2018
उन्नाव : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिर आयी दरार अभी हाल ही में इसी एक्सप्रेसवे में 50 फ़ीट गहरा गड्ढा हो गया था इसी गड्ढे में आगरा से कन्नौज जा रही एक कार गिर गई थी इस कार में 4 लोग सवार थे इस घटना के बाद अभी कुछ दिन पहले ही इस एक्सप्रेसवे की मरम्मत कर कार्य किया गया था लेकिन ये मरम्मत का काम इतनी जल्दबाज़ी में किया गया है कि आज फिर इस एक्सप्रेस वे कई मीटर लंबी दरारें दिखाई देने लगी है ये दरारें उन्नाव में औरास सई नदी के पुल पर बने एक्सप्रेसवे के अंडरपास में आयी है ।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट था इसे 22 महीनो में पूरा करने का दावा किया गया था । इस एक्सप्रेसवे पर तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान उतारे थे । लेकिन अब इस एक्सप्रेसवे की पोल खुलने लगी है इस प्रोजेक्ट को समय से पहले ही पूरा कर लिया गया लेकिन कैसे हुआ ये जादू ये मुख्य सवाल है और इसका जवाब इस एक्सप्रेसवे में आयी दरारें दे रही है इस एक्सप्रेसवे पर सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती है और ये दरारें भी भविष्य में होने वाली किसी बड़ी अनहोनी की तरफ इशारा कर रही है । चुनावी जल्दबाज़ी में इस एक्सप्रेस का काम समय से पहले पूरा किया गया जिसका नतीजा सबके सामने आ रहा है । एक सीजन की बरसात भी नही झेल सका ये एक्सप्रेसवे ।।
Comments
Post a Comment