हरदोई : हरपालपुर में रामगंगा के तेज बहाव से अधादर्जन मकान कट कर बहे , प्रशाशन से नही मिल रही कोई मदद
08 अगस्त 2018
हरपालपुर : क्षेत्र की रामगंगा नदी के कटान से आधा दर्जन मकान नदी मे समा गये है। लोग अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं। कटान से तहसील प्रशासन बिल्कुल बेखबर लग रहा है।
क्षेत्र के बरहुली गावं में रामगंगा नदी के कटान से सुरेश रवी सिहं देशराज हरवीस छोटे सहित आधा दर्जन मकान नदी मे समा गये है।तथा दर्जनों लोग मवेसियों सहित सुराक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहें है। रामगंगा नदी के कटान से तहसील प्रशासन बिल्कुल बेखबर लग रहा है। ग्रामीणों में भय का महौल व्याप्त है। पिछले एक सप्ताह से गंगा राम गंगा नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। रामगंगा (कुंडा नदी) के किनारे बसे करीब आधा सैकड़ा गांवों के बाशिन्दों की धड़कनें तेज होने लगी हैं। गोरिया बरहुली बारी टपुआ बारान अदनिया करनपुर सहित दर्जनों गांवों के खेतों में खड़ी फसल जलमग्न हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि एक फिट पानी और बढ़ गया तो नदी का पानी गांवों में घुसने लगेगा। फिलहाल तटवर्ती इलाकों के बाशिंदे बाढ़ की संभावना से अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं।
रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा हारदोई
हरपालपुर : क्षेत्र की रामगंगा नदी के कटान से आधा दर्जन मकान नदी मे समा गये है। लोग अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं। कटान से तहसील प्रशासन बिल्कुल बेखबर लग रहा है।
क्षेत्र के बरहुली गावं में रामगंगा नदी के कटान से सुरेश रवी सिहं देशराज हरवीस छोटे सहित आधा दर्जन मकान नदी मे समा गये है।तथा दर्जनों लोग मवेसियों सहित सुराक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहें है। रामगंगा नदी के कटान से तहसील प्रशासन बिल्कुल बेखबर लग रहा है। ग्रामीणों में भय का महौल व्याप्त है। पिछले एक सप्ताह से गंगा राम गंगा नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। रामगंगा (कुंडा नदी) के किनारे बसे करीब आधा सैकड़ा गांवों के बाशिन्दों की धड़कनें तेज होने लगी हैं। गोरिया बरहुली बारी टपुआ बारान अदनिया करनपुर सहित दर्जनों गांवों के खेतों में खड़ी फसल जलमग्न हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि एक फिट पानी और बढ़ गया तो नदी का पानी गांवों में घुसने लगेगा। फिलहाल तटवर्ती इलाकों के बाशिंदे बाढ़ की संभावना से अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं।
रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा हारदोई
Comments
Post a Comment