महोबा: बीजेपी सांसद के गुर्गो ने पत्रकारों पर किया हमला , पथराव व् हवाई फायरिंग में कई पत्रकार घायल
08 अगस्त 2018
यूपी महोबा : एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी कुछ ऐसा ही हाल है बीजेपी सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल का
सूत्रों के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बलखंडेश्वर मंदिर के पास बीजेपी सांसद के पिता हरपाल सिंह अपने आवास से सटे पहाड़ को काट कर उसपर अवैध कब्जा जमाने की फ़िराक में थे तथा इसके लिए वहां पर जेसीबी मशीन मंगा कर पहाड़ को काटने का काम किया जा रहा था इस घटना की सूचना जब पत्रकारों को मिली तो पत्रकार इस घटना को कैमरे में कैद करने मौके पर पहुँच गए पत्रकारों को देख कर बीजेपी सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के गुर्गो ने पत्रकारों पर हमला बोल दिया मीडिया कर्मियों पर पथराव किया गया तथा हवाई फायरिंग भी की गई इस हमले में कई पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए है इस घटना में एक पत्रकार अनुज सिंह के हाथ में फ्रैक्चर होने की खबर है तथा एक अन्य पत्रकार के चोटिल होने की भी खबर है कई पत्रकारों ने भाग कर अपनी जान बचाई पीड़ित पत्रकारों ने सांसद की इस गुंडागर्दी की शिकायत को लेकर एसपी व् डीएम से न्याय की गुहार लगाई है ।
पत्रकारों ने हमले की सूचना जब पुलिस को दी तो पुलिस कार्यवाही करने की बजाय केवल औपचारिकता करती नज़र आई और सांसद व् उसके गुर्गो पर कोई कार्यवाही नही की गई । इस घटना से पत्रकारों में भारी रोष है पुलिस पत्रकारों की सुरक्षा करने में नाकाम दिखाई दे रही थी ।
इस घटना को लेकर जिले के डीएम सहदेव कुमार सिंह ने पत्रकारों पर हमले को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है तथा कार्यवाही का भरोसा पत्रकारों को दिलाया है ।
Comments
Post a Comment