यूपी हरदोई : किसान लाख के पौधे रोपित कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनायें - जिलाधिकारी
24 अगस्त, 2018
हरदोई : कलेक्ट्रेट परिसर के औषधि उद्यान में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने लाख का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि बायोवेद कृषि प्रद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद ने मिर्जापुर, सोनभद्र, चित्रकूट एवं बुन्देलखण्ड के जनपदों में लाख की खेती प्रारम्भ कराई जो आज किसानों का आर्थिक लाभ बढ़ने के साथ ही किसान विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।
जिलाधिकारी ने जनपद के किसानो से भी कहा है कि वह अपने खेत की मेढ़ों पर लाख के पौधे लगाये और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनायें। उन्होने कलेक्ट्रेट नाजिर को निर्देश दिये कि औषधि उद्यान में लगे लाख के वृक्षों के अलावा औषधिय वृक्षों की नियमित देख-भाल के साथ साफ-सफाई की करायें।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा एवं हर्ष एग्रो हस्तशिल्प लाख संपादन केन्द्र के देवेन्द्र कुमार अस्थाना ने संयुक्त रूप से लाख का वृक्ष रोपित किया।
रिपोर्टर « आशीष सिंह, हरदोई
Comments
Post a Comment