रुड़की : लाइव गोलीकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे परिजनों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां , कल गांव लिब्बरहेड़ी में होगी शोक सभा
22 अगस्त 2018
रुड़की के थाना मंगलोर में पुलिस की शर्मनाक कार्यवाही देखने को मिली 19 अगस्त को रात 11:45 पर सुकर्मपाल कश्यप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तथा उनके छोटे भाई ओमवीर कश्यप की जांघ में गोली लगी थी जो की अभी अस्पताल में भर्ती है पीड़ित परिवार मेरठ के पुरकाजी थाना क्षेत्र के केल्लनपुर गांव के निवासी है जिनकी रुड़की के हरिद्वार जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर वैल्डिंग की दुकान है तथा कुछ ही दूरी पर उनका गोदाम ही जिसमे लोहे का सामान भरा रहता है पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी उनके गोदाम में अक्सर चोरी किया करते थे लेकिन घटना वाले दिन कश्यप भाइयो ने इन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया इस घटना के बाद वादविवाद इतना बढ़ गया कि मुख्य आरोपी शमशाद ने कश्यप भाइयो पर गोलियां बरसा दी इसघटना में सुकर्मपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका एक भाई ओमवीर जांघ में गोली लगने से घायल हो गया
इस गोलीकांड का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया मीडिया में खबर आने के बाद प्रशाशन में हड़कंप मच गया तथा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिसमे नवाब व् उसके दो बेटे बताये जा रहे है
लेकिन हत्या के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी शमशाद तक नही पहुँच सकी
आपको बता दें कि जब यह गोली कांड हुआ था तब भी पुलिस का शर्मनाक रवैय्या सामने आया था गोली लगने के बाद शायद सुकर्मपाल बच सकता था अगर सही समय पर उसे उपचार मिल जाता लेकिन सुकर्मपाल के भाई ने बार बार पुलिस को 100 नं पर डायल किया लेकिन पुलिस नही पहुंची तथा पुलिस व् एम्बुलेंस का इंतज़ार करते करते सुकर्मपाल की जान चली गई
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने कल मंगलोर थाने के सामने प्रदर्शन किया लेकिन पुलिस ने इस परिवार को सांत्वना देने के बजाय उनपर लाठियां बरसा दी जिस परिवार ने अभी अभी अपने परिवार का एक सदस्य खोया हो उस परिवार के परिजनों पर लाठीचार्ज किया गया क्या ये उत्तर प्रदेश पुलिस की असंवेदनहींता नही है
पुलिस केवल तीन आरोपियों को पकड़ कर मामले की खानापूर्ति कर रही है लेकिन वही कश्यप समाज में इस हत्या को लेकर रोष व्याप्त है चारो तरफ से कार्यवाही की मांग तेज हो गई है इन्साफ की बजाय पुलिस की इस दंडात्मक कार्यवाही की घोर निंदा हो रही है ।
आज सुकर्मपाल कश्यप के गांव लिब्बरहेड़ी में शोक सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कश्यप समाज के साथ अन्य सभी समाज के लोग शामिल होंगे उम्मीद है कि इस शोक सभा में आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी ।
Comments
Post a Comment