दिल्ली: दिल्ली पुलिस की असंवेदनशीलता आयी सामने , पत्रकार को जानकारी देने से किया इनकार
17 अगस्त 2018
दिल्ली : दिल्ली पुलिस की असंवेदनशीलता आयी सामने पत्रकार को जानकारी देने से किया इनकार आपको बता दें कि हमें एक शिकायत प्राप्त हुई थी इस शिकायत में शिकायत कर्ता चमन सिंह ने पुलिस से कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है इसकी शिकायत चमन सिंह ने 11 अगस्त 2018 को दिल्ली के भजनपुरा थाने में लिखित रूप से देदी थी इस शिकायत में चमन सिंह ने लिखा था कि जब चमन सिंह घर से बाहर थे तो उनकी गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए पड़ोस में रहने वाले सोनू व् उसकी साली व् उसकी पत्नी ने उसके 2-1/2 वर्ष के बच्चे पर गाली देने का आरोप लगाते हुए सोनू की पत्नी व् बच्चो के साथ मारपीट की तथा जान से मार देने की धमकी भी दी इसके बाद चमन सिंह की पत्नी ने किसी तरह मौका पाकर अपने फोन नं 9582052410 से पुलिस को 100 नंबर पर कॉल लिया लेकिन पुलिस ने असंवेदनशीलता दिखाई और मौके पर कोई पुलिस कर्मी नही पहुंचा कुछ देर बाद एक पुलिस कर्मी का फोन आया उसने स्वयं को एएसआइ राविन्दु बताया तथा कहा की 100 नंबर पर दोबारा काल मत करना मैं अभी व्यस्त हूं ज्यादा जरुरी है तो थाने चले जाओ उसके बाद शिकायतकर्ता ने थाने जा कर लिखित शिकायत दी लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की और न किसी प्रकार की कोई जानकारी दी है प्रार्थी न्याय के इंतज़ार में भटक रहा है । उसे ये भी नही पता है कि उसके केस की जाँच कौन सा अधिकारी कर रहा है आज हमें इस घटना की शिकायत की कॉपी प्राप्त हुई तो हमारे पत्रकार ने थाना भजनपुरा को कॉल लगाया और इस केस के बारे में पूछा तो हमें हैरान करने वाला जवाब मिला फोन पर बैठे ड्यूटी ऑफिसर ने जानकारी देने से इनकार कर दिया उसके बाद पत्रकार ने इस केस के आइओ का फोन नंबर मांगा तो ड्यूटी ऑफिसर ने वो भी देने से इनकार कर दिया ।
दिल्ली : दिल्ली पुलिस की असंवेदनशीलता आयी सामने पत्रकार को जानकारी देने से किया इनकार आपको बता दें कि हमें एक शिकायत प्राप्त हुई थी इस शिकायत में शिकायत कर्ता चमन सिंह ने पुलिस से कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है इसकी शिकायत चमन सिंह ने 11 अगस्त 2018 को दिल्ली के भजनपुरा थाने में लिखित रूप से देदी थी इस शिकायत में चमन सिंह ने लिखा था कि जब चमन सिंह घर से बाहर थे तो उनकी गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए पड़ोस में रहने वाले सोनू व् उसकी साली व् उसकी पत्नी ने उसके 2-1/2 वर्ष के बच्चे पर गाली देने का आरोप लगाते हुए सोनू की पत्नी व् बच्चो के साथ मारपीट की तथा जान से मार देने की धमकी भी दी इसके बाद चमन सिंह की पत्नी ने किसी तरह मौका पाकर अपने फोन नं 9582052410 से पुलिस को 100 नंबर पर कॉल लिया लेकिन पुलिस ने असंवेदनशीलता दिखाई और मौके पर कोई पुलिस कर्मी नही पहुंचा कुछ देर बाद एक पुलिस कर्मी का फोन आया उसने स्वयं को एएसआइ राविन्दु बताया तथा कहा की 100 नंबर पर दोबारा काल मत करना मैं अभी व्यस्त हूं ज्यादा जरुरी है तो थाने चले जाओ उसके बाद शिकायतकर्ता ने थाने जा कर लिखित शिकायत दी लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की और न किसी प्रकार की कोई जानकारी दी है प्रार्थी न्याय के इंतज़ार में भटक रहा है । उसे ये भी नही पता है कि उसके केस की जाँच कौन सा अधिकारी कर रहा है आज हमें इस घटना की शिकायत की कॉपी प्राप्त हुई तो हमारे पत्रकार ने थाना भजनपुरा को कॉल लगाया और इस केस के बारे में पूछा तो हमें हैरान करने वाला जवाब मिला फोन पर बैठे ड्यूटी ऑफिसर ने जानकारी देने से इनकार कर दिया उसके बाद पत्रकार ने इस केस के आइओ का फोन नंबर मांगा तो ड्यूटी ऑफिसर ने वो भी देने से इनकार कर दिया ।
Comments
Post a Comment