खूबसूरत त्वचा में लाएं निखार अपनाएं ये घरेलू उपाय शिखालता के साथ
Beauty Tips
में आज बताऊगी कुछ ऐसे टिप्स जिससे आपकी त्वचा में आएगा निखार
आज की भागदौड़ भरी दुनिया में प्रदूषण ने आपकी त्वचा को बेजान और रुखा-सूखा बना दिया हैं, आपकी रंगत चुरा ली हैं। आज के इस भागदौड़ के समय में महिलाए चाह कर भी अपने लिए समय नहीं निकाल पाती और पार्लर जाने तक का समय निकाल पाना मुश्किल हो जाता हैं। मै शिखालाता आपके लिए लाई हु कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप घर पर ही थोड़ा समय निकाल कर ही अपनी बेजान त्वचा, कील -मुंहासो ,आँखों के निचे के काले, झाईयो, घेरे और त्वचा पर पड़े गहरे दाग-धब्बे जैसी समस्याओ से छुटकारा पा सकते हैं :-
त्वचा की रगत के लिए:-
रात में सोने से पहले एक कटोरी में २ चमच्च दही ले उसमे १ चमच्च नींबू का रस और १/२ हल्दी पाउडर ले इन तीनो चीज़ो को अच्छे से मिक्स कर ले उसके बाद इसे अच्छे से चेहरे पर लगाय और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो ले , इसके बाद आप चेहरे पर रात में कोई भी क्रीम का प्रयोग न करे इसे हफ्ते में २ बार प्रयोग करे, इससे आपके चेहरे रंगत बढ़ जाएगी और धीरे-धीरे रंग भी साफ हो जायेगा ।
त्वचा की दाग धब्बे,रूखी-सूखी त्वचा एवं काले घेरे की समस्या के लिए :-
एक बड़ा चमच्च एसेंसियल ऑयल में चुटकी भर हल्दी पाउडर और उसमे थोड़ा कपूर मिलाये। इस लेप को अपने चेहरे पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दे। सुबह चेहरा धो ले, इसे नियमित इस्तेमाल करे ।
त्वचा की झाईयो के लिए:-
रात में सोने से पहले एक कटोरी में २ चमच्च नारियल का पानी ले ले उसके बाद उसे कॉटन से पूरे चेहरे पर लगा ले उसके बाद सुबह हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो ले, ऐसा हफ्ते में ३ बार करे।
नोट- ( ये नुस्खे अपनी सूझ बूझ के साथ अपनाएं किसी भी प्रकार की हानि के लिए हमारी कोई जिम्मेदारी नही है )
Bahot badhiyan!👌👍
ReplyDeleteधन्यवाद
ReplyDeleteVery nice tips
ReplyDeleteShikha ji Plz aap mujhe jhai ke me kuch tips batae
ReplyDelete