हरदोई : रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एक हजार आशा बहुओं को मिला मुकदमें का तोहफ़ा...
26 अगस्त, 2018
हरदोई। जहां आज पूरा देश अपनी बहनों को रक्षा का वचन दे रहा है वहीं भाजपा सदर सांसद एवं जिला पँचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता वाले कार्यक्रम में शामिल सभी एक हजार आशा बहुओं को इस पवित्र दिन पर मुकदमें का तोहफा दिया गया है।
भाजपा सांसद अंशुल वर्मा एवं जिला पँचायत अध्यक्ष मीरा अग्रवाल की अध्यक्षता वाले कार्यक्रम मे घटिया खाना न खाकर उसका विरोध करना आशा बहुओ को महंगा पड़ा। कार्यक्रम की शान बढ़ाने गई आशा बहुओं को नही पता था कि जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा उन्हें ये तोहफा मिलेगा। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी कही जाने वाली आशाओं की आशा निराशा में बदल गयी है।
इस प्रकरण का कांग्रेस ने विरोध किया है कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि अटल जी की फ़ोटो सड़क पर फेंकने वाली भाजपा की एक और उपलब्धि उसके नाम हो गई है आशा बहनों को रक्षाबंधन पर जो भाजपा ने उपहार स्वरूप मुकदमे दिए है, इसे वह कभी भूल नही पाएगी।
विदित हो कि बीते 23 अगस्त को शहर के गांधी भवन में सदर सांसद अंशुल वर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा अग्रवाल की अध्यक्षता में विशाल आशा बहुओं का सम्मेलन आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के उपरांत आशा बहुओं ने अपनी व्यथा जिम्मेदारों के सामने रखते हुए बताया था कि अस्पताल के अधिकारी व स्टाफ के लोग उनसे अवैध वसूली करते हैं यह बात वहां मौजूद सीएमओ को नागवार लगी जबकि कार्यक्रम में घटिया खाना देख आशा बहुओं ने विरोध किया। यह बात सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला प्रशासन को खराब लगी। बस इसी खुन्नस का शिकार आशा बहुये हो गईं। उन्हें रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर 1000 मुकदमों का तोहफा दे दिया गया। कोतवाली सिटी पुलिस इन आशा बहुओं की गिरफ्तारी के लिए उनके घरों पर दस्तक दे रही है।
रिपोर्टर « आशीष सिंह, हरदोई
Comments
Post a Comment