यूपी हरदोई : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के निधन पर हरदोई की कुछ पुरानी यादें ♦♦♦
16 अगस्त, 2018
हरदोई (ब्यूरो) : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में उनकी कुछ पुरानी यादें भी लोगों के जहन में तरोताजा हैं जिन्होंने उनके साथ कुछ लम्हे बिताए
11 मई 1994 को अटल बिहारी वाजपेई हरदोई के सांडी में RSS कार्यकर्ता जितेंद्र रस्तोगी की बिजली के ट्रांसफार्मर को लेकर हुए विवाद के समय भीड़ को तितर -भितर करने के लिए सांडी थानाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी की कथित 11 मई 1994 को गोली लगने से मृत्य को पार्टी ने गंभीरता से लिया गया था संसद में नेता विपक्ष अटल बिहारी बाजपेई 15 मई 1994 को कार्यकर्ता की मृत्यु पर सिर्फ शोक व्यक्त करने ही नहीं बल्कि स्वयं स्थिति जानने के लिए लखनऊ से सीधे सांडी पहुंचे थे और परिवारजनों से मिलकर जानकारी प्राप्त की थी सांडी में स्व0 जितेंद्र रस्तोगी के निवास पर एक छोटे से कमरे में उन्होंने हरदोई के चंद मीडिया के लोगों से बात करने की इच्छा व्यक्त की थी उस समय और वर्तमान आकाशवाणी संवातदाता अभय शंकर गौड़ ने उनका इस घटना को लेकर इंटरव्यू लिया था और शायद हरदोई के किसी भी पत्रकार से यह उनकी आखिरी मुलाकात थी
अभय शंकर गौड़ उस समय हिंदी हिंदुस्तान दिल्ली के भी संवाददाता हुआ करते थे उन्होंने अटल जी से जब इस घटना को लेकर वह किस तरीके से बात को उठाएंगे यह प्रश्न किया था तो अटल जी ने अपने उसी झटके वाले अंदाज में यह बात कही थी कि "यह कोई छोटा मामला नहीं यह कानून और व्यवस्था की बिगड़ी हालत को बयां करता है मैं इस मामले को देश की संसद में उठाऊगा और सरकार का ध्यान बिगड़ती कानून व्यवस्था पर दिलाऊंगा यदि इस तरीके से हमारे कार्यकर्ताओं की हत्याएं की जाती रही तो यह चुप बैठ जाने की बात नही है।" उन्होंने आकाशवाणी के संवाददाता अभय शंकर गौड़ से देश के उस समय के हालात पर और कांग्रेस पार्टी की कार्यप्रणाली पर भी चर्चा की थी अटल जी उस समय संसद में विपक्ष के नेता थे और विपक्ष के नेता होने के नाते उन्हें वीवीआईपी सुविधाएं भी प्राप्त थी लेकिन श्री गौड़ बताते हैं कि वह बहुत साधारण तरीके से सांडी के लिए लखनऊ से सिमरा चौराहा होते हुए उस सड़क से पहुंचे थे जो पूरी टूटी हुई थी।जिसका प्रशासन को भी विश्वास नहीं था उन्होंने अपनी बात में श्री गौड़ से बात कही भी थी कि देश मे विकास रुका हुआ है , जिस सड़क से मैं आया हूं उसकी हालत इतनी खराब ना होती। अटल जी अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति बहुत संजीदगी और संवेदनशीलता से पेश आते थे उन्होंने हरदोई से लगाव की बात चर्चा में कहीं भी कि मैं तो संडीला में बहुत दिन एक कार्यकर्ता की हैसियत से रहकर कार्य कर चुका हूं आज अटल बिहारी बाजपेई के न रहने पर उनके निधन पर सभी उन लोगों को दुख है जिन लोगों ने उन्हे नजदीक से जाना और पहचाना था |
Comments
Post a Comment