यूपी: लखनऊ-हरदोई मार्ग पर एक दर्जन गौवंश पड़े मृत, अन्य तड़प-तड़प कर मरने को विवश

यूपी हरदोई : योगी सरकार में गौवंशों की सुध लेने वाला कोई नहीं
कछौना(हरदोई): योगी सरकार में गौवंशों की सुध लेने वाला कोई नहीं है, लखनऊ-हरदोई मार्ग पर भीरीघाट के निकट एक दर्जन से ज्यादा गौवंश मृत अवस्था में पड़े हैं जिसमें दो से तीन गौवंश तड़प रहे हैं, कुछ के पैर टूट हुए हैं तो कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। इन गौवंशों को लेकर इनके जिम्मेदार सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं।
मौके पर मौजूद रहे क्रान्तिकारी जन संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह उन्होंने कहा कि  जिनका कार्य गौवंशों की सुरक्षा, देख-रेख, पालन-पोषण को लेकर सिर्फ सरकार से धन-उगाही करना है जोकि बड़े आसानी से कागजों पर खानापूर्ति कर दिखाया जाता है। सरकार भी इनकी कागजी कार्यवाही को देखकर संतुष्ट है कि गौवंशों की सुरक्षा बड़े अच्छे ढंग से हो रही है, पर कभी इसकी हकीकत जानने की कोशिश नही करती। जिसका खामियाजा ये गौवंश आज भी अपनी जान गवां कर भुगत रहे हैं।
       साथ ही इन गौवंशों से किसान से लेकर आम जनता तक हलकान है क्योंकि खुलेआम घूम रहे ये गौवंश किसानों की खड़ी/तैयार फसल को बर्बाद कर रहे हैं, इनसे अपनी फसल के बचाव हेतु किसानों ने ब्लेड के तार को अपने खेतों के चारों तरफ लगा रखे हैं जिससे घायल होकर गौवंश बेमौत मरने को मजबूर हैं। इसी तरह सड़कों और गलियों में आवारा विचरण कर रहे गौवंशों की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। नगर, कस्बों की गलियों में इनके गोबर की वजह से हमेशा दुर्गंध व गंदगी फैली रहती है। एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन का अभियान चला रही है तो दूसरी तरफ इन गौवंशों के संरक्षण न होने की वजह से ये गौवंश स्वच्छ भारत मिशन के अभियान को असफल बनाने में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं।
       इन गौवंशों को लेकर इनके जिम्मेदार भी जानकर अनजान बने हैं। सम्बंधित प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी से संपर्क करने पर उनका फोन नही रिसीव हुआ। गौरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष राजवर्धन से संपर्क साधने पर उनके नंबर पर आउटगोइंग डाइवर्ट आ रहा था।
गौरक्षा समिति के कार्यकर्ता सूरज पांडे से संपर्क करने पर वह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वे वहीं धरने पर बैठ गये, मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। उसके बाद जिलाधिकारी से शासन द्वारा सार्थक कार्यवाही के आश्वासन के बाद उन्होंने अपना धरना खत्म किया। इस उहापोह में लगभग एक घण्टे मुख्य मार्ग जाम रहा।
बाद में क्रान्तिकारी टीम ने सभी गौ वंशों का अंतिम संस्कार कराया
क्रान्तिकारी जन संघर्ष मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह कछौना ब्लाक के उपाध्यक्ष हरिओम मौर्या हिन्दु युवा वाहिनी के कार्य करता मौजूद रहे इसी के साथ निर्भय सिंह क्रन्तिकारी ने सभी से  27 तारीख को होने वाले प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा लोगों के एकत्रित होए का आग्रह किया उन्होंने कहा की इस प्रोग्राम में सभी के साथ विचार विमर्श करके दोषियों पर कानूनी कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा  तथा अज्ञात वाहन के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी  तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी । 
 

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण