यूपी हरदोई : क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने बडी धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, निकाली विशाल तिरंगा यात्रा ♦♦♦
16 अगस्त, 2018
हरदोई/मल्लावां : स्वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगाँठ पर बुधवार को क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा,हरदोई की मल्लावां नगर कमेटी के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन एवं विशाल तिरंगा स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया गया
अखण्ड भारत के संकल्प को लेकर क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा मल्लावां द्वारा आयोजित इस यात्रा का शुभारंभ नगर के प्रेम गेस्ट हाउस से किया गया
तिरंगा स्वाभिमान यात्रा मल्लावां नगर के मुख्य चौराहा से सण्डीला रोड होते हुए रेलवे स्टेशन, गोवर्धनपुर,सुभाष पार्क के रास्ते से बंदीपुर होते हुए नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी!जहाँ रास्ते में जगह जगह तिरंगा स्वाभिमान यात्रा का स्थानीय नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया
तिरंगा स्वाभिमान यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे क्रान्तिकारी जनसंघर्ष मोर्चा के संस्थापक/अध्यक्ष विवेक शुक्ला उज्ज्वलभैया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन आजादी का जश्न मनाने का दिन होने के साथ अमर बलिदानी क्रांतिकारियों को याद करने का दिन है! आज के दिन हम सभी उन बलिदानी वीर सपूतों से राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लें उन्होंने कहा आज के दिन यह संकल्प ले कि हम समाज में फैली हुई उन तमाम बुराइयों को खत्म करने का कार्य करेंगे,जो हमारे देश की एकता अखंडता और विकास में बाधक हैं! साथ ही हम सबको मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण बचाओ अभियान में प्रतिभाग करते हुए वृक्षारोपण जरूर करना चाहिए
क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव व्योमेश बाजपेयी ने कहा सभी पदाधिकारी आज यह संकल्प लेकर जाएं कि हम आजीवन अपने राष्ट्र की सच्चे मन से सेवा करेंगे और जो सपना चन्द्रशेखर आजाद और भगत सिंह जैसे हजारों क्रांतिकारियों ने देखा था हम सब मिलकर उसे पूरा करेंगे! इसके अतिरिक्त श्री बाजपेयी ने उपस्थित जनसमूह से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने की अपील की !
तिरंगा यात्रा के संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह पटेल ने कहा तिरंगा अमर क्रांतिकारियों के बलिदान की निशानी है ! तिरंगा यात्रा से आम जनमानस के हृदय में राष्ट्र के प्रति और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति श्रद्धा और समर्पण की विचारधारा का प्रसार होता है ! आज सभी क्रांतिकारी भाइयों को ये संकल्प लेना चाहिए जिस तिरंगे के सम्मान के हमारे अनगिनत क्रांतिकारियों और शहीदों ने अपनी जान कुर्बान कर दी हम कभी इस तिरंगे को झुकने नहीं देंगे
प्रदेश महामंत्री प्रवेश विक्रम सिंह ने कहा यह आजादी जश्न है,उन्हें शहीदों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने आजादी के लिए अपना सबकुछ राष्ट्र के लिए बलिदान कर दिया आप सब जानते हैं कि हमें आजादी बड़े संघर्ष और लाखों शहीदों के बलिदान से प्राप्त हुई है इसके लिए कई दशक तक लम्बा संघर्ष करना पड़ा तब जाकर कहीं अग्रेजों को भारत से भगाया जा सका। यह आजादी हमेशा कायम रहे, भारत फिर से विश्व का गुरू बने तथा समाज में किसी भी प्रकार का भेदभाव न रहे इसके लिए लोगों को राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत होना होगा
संगठन के जिलाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह ने कहा तिरंगा यात्रा हम सबको एक होकर रहने का संदेश देती है हम सभी को यह समझना होगा कि इस तिरंगे के तले कंधे से कंधा मिलाकर ही देश आगे बढ़ेगा उन्होंने कहा आगे से हर देशवासी थोड़ा समय बेटी बचाने, गरीबी उन्मूलन सहित देश की प्रगति में योगदान के लिए निकाले तभी इस यात्रा की सार्थकता साबित होगी हमारे देश के 125 करोड़ देशवासी पार्टियों के झंडे के तले नहीं, बल्कि तिरंगे के तले ही कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ सकते हैं
इससे पहले अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष मुकेश विक्रम सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा के संस्थापक/अध्यक्ष विवेक शुक्ला उज्ज्वलभैया का मुख्य चौराहे पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर मल्लावां चौराहा भारत माता की जय और जय श्री राम के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा इसके पश्चात मल्लावां नगर कमेटी के द्वारा तिरंगा स्वाभिमान यात्रा निकालकर स्वतंत्रता सेनानियों को,सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.मल्लावां के नगर अध्यक्ष उज्ज्वल गुप्ता के नेतृत्व में मल्लावां नगर के प्रेम गेस्ट हाउस से यात्रा की शुरुआत की गई.संगठन के पदाधिकारियों द्वारा तिरंगा स्वाभिमान यात्रा में आये हुए सभी लोगों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया
जिला महामंत्री सौरभ शर्मा और जिला सचिव श्याम सिंह ने लोगों को स्वतंत्रता संग्राम के बारे बताया और सभी से राष्ट्र के विकास में सहयोग देने का आह्वान किया. इस यात्रा में बड़ी संख्या में आम लोगों ने भी भाग लिया. तिरंंगा रैली के समापन पर निर्भय सिंह क्रांतिकारी ने वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत अन्य लाेगों का सम्मान किया. कार्यक्रम में ब्लाक उपाध्यक्ष कछौना अंकित राठोर,ब्लाक महामंत्री पीडी तिवारी,हरिओम मौर्य,दीपक जायसवाल,लखनऊ से मनोज श्रीवास्तव,प्रशांत पटेल,ऋषभ शुक्ला रोहित शुक्ला अकित अवस्थी अशवनी देवव्रत सिंह बेचे लाल पौरूष पाण्डेय रामकुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन निर्भय सिंह क्रांतिकारी ने किया कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के सह संयोजक उज्ज्वल गुप्ता ने आये हुए सभी आये हुए पदाधिकारियों का अभिवादन करते हुए उनको धन्यवाद दिया |
Comments
Post a Comment