यूपी हरदोई : क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने गोवंश का किया अंतिम संस्कार,कहा सरकार हो रही खोखला साबित ♦♦♦
हरदोई : क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा गोवंश के प्रति बहुत ही सजग साबित हो रहा है
आज सुरसा थाना क्षेत्र के सिघुआमऊ के पास एक गो वंश का एक्सीडेंट हो गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया सूचना मिलने पर जब हमारी क्रान्तिकारी टीम के निर्भय सिंह निर्भय क्रान्तिकारी मौके पर पहुंचे तब तक गो वंश का देहांत हो चुका था हमारे संगठन क्रान्तिकारी निर्भय ने मौके पर पहुंच कर वहां के प्रधान जी को फोन किया उनहोंने कोई जबाब न देते हुए फोन काट दिया और फोन बन्द कर लिया उसके बाद क्रांतिकारी टीम ने गाँव के लोगों की मदद से खुद गड्ढा खोदा और अन्तिम संस्कार कराया
प्रदेश की सरकार गो रक्षा मिशन को मजबूत बनाने में कोई कार्य नहीं कर रही हैं एक गो वंश दिन मे घायल अवस्था में हजारों बार मर रहे है योगी जी का गो रक्षा मिशन खोखला साबित हो रहा है
इस मौके पर निर्भय सिंह क्रांतिकारी और संगठन के जिलाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह आजि मौजूद रहे |
रिपोर्टर « आशीष सिंह, हरदोई
Comments
Post a Comment