भोपाल : महिला अधिकारी से बलात्कार के आरोप में डिप्टी कमिश्नर गिरफ्तार
07 अगस्त 2018
मध्यप्रदेश : उत्तरप्रदेश के नोएडा में वाणिज्य कर विभाग में तैनात एक 38 वर्षीय महिला अधिकारी ने अपने सीनियर अधिकारी पंकज कुमार सिंह (42) पर मध्यप्रदेश के भोपाल में बलात्कार करने का आरोप लगाया है आरोपी अधिकारी पंकज कुमार सिंह नोएडा में वाणिज्य कर विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात है इसके संबंध में भोपाल के कमलानगर थाने में आरोपी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है । पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 294 (अश्लील कृत्य करना ) , 323 (जानबूझ कर किसी को चोट पहुंचाना ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी से पूछ ताछ की जा रही है ।
साउथ भोपाल के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने इस संबंध में जानकारी दी उन्होंने बताया कि इन दोनों की पहचान सन 2010 में हुई थी इसके बाद दोनों किसी काम से 2 अगस्त को किसी काम से भोपाल आये थे तथा एक होटल में अलग अलग कमरे में रुके थे उसके बाद उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार 2 अगस्त को आरोपी महिला अधिकारी के कमरे में आया और डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया उसके बाद पीड़िता ने बताया कि पांच अगस्त को पीड़िता को वापस दिल्ली लौटना था लेकिन आरोपी ने उसे आने नही दिया तथा 5 अगस्त की रात को भी आरोपी ने महिला अधिकारी को गन्दी गन्दी गालियां दी तथा मारपीट की व् फिर दुष्कर्म किया । इस घटना से शाशन प्रशाशन में हड़कंप मच गया है ।
Comments
Post a Comment