हरदोई : समाजसेवी राजवर्धन सिंह 'राजू ' ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की मदद के लिये बढाये हाथ...
25 अगस्त, 2018
हरदोई (ब्यूरो) :जनपद में समाजसेवी के तौर पर पहचान बनाने वाले 'राज वर्धन सिंह राजू ' वाकई किसी न किसी दिन असहाय लोगों की मदद के लिये हाथ बढाते रहते है जनपद का हो या गैरजनपद का |
आपको बताते चले कि एक व्यक्ति ने राजू के पास फोन से सम्पर्क किया और कहा कि मै परसोला से बोल रहा हूँ मै आप के बताना चाहता हूँ कि एक महिला और एक/दो साल का छोटा बच्चा हम लोग इसरापुर परसोला गाँव से सड़क के किनारे से उठा कर लाए है माँ और बेटा दोनों को बहुत तेज़ बुखार है और कुछ भी नहीं बता पा रही है ये महिला शायद मानसिक रूप से बीमार है|
राजवर्धन सिंह राजू कहते है किमुझे जैसे ही खबर मिली तो मै वहॉ पहुचा और इसरापुर की ओर ले आए और मैने कहा कि इस बहन व छोटे बच्चे के बारे में किसी भी भाई को जानकारी हो तो "सांई नशा मुक्ति एवं परामर्श केंद्र मंगलीपुरवा" में आकर सम्पर्क कर सकता है |
हरदोई (ब्यूरो) :जनपद में समाजसेवी के तौर पर पहचान बनाने वाले 'राज वर्धन सिंह राजू ' वाकई किसी न किसी दिन असहाय लोगों की मदद के लिये हाथ बढाते रहते है जनपद का हो या गैरजनपद का |
आपको बताते चले कि एक व्यक्ति ने राजू के पास फोन से सम्पर्क किया और कहा कि मै परसोला से बोल रहा हूँ मै आप के बताना चाहता हूँ कि एक महिला और एक/दो साल का छोटा बच्चा हम लोग इसरापुर परसोला गाँव से सड़क के किनारे से उठा कर लाए है माँ और बेटा दोनों को बहुत तेज़ बुखार है और कुछ भी नहीं बता पा रही है ये महिला शायद मानसिक रूप से बीमार है|
राजवर्धन सिंह राजू कहते है किमुझे जैसे ही खबर मिली तो मै वहॉ पहुचा और इसरापुर की ओर ले आए और मैने कहा कि इस बहन व छोटे बच्चे के बारे में किसी भी भाई को जानकारी हो तो "सांई नशा मुक्ति एवं परामर्श केंद्र मंगलीपुरवा" में आकर सम्पर्क कर सकता है |
Comments
Post a Comment