करनाल : कार सवार युवक ने सरेआम महिलाओं पर किया दराती व् डंडे से हमला - वीडियो वायरल
15 अगस्त 2018
करनाल : सूत्र/ युवक ने ग्रामीण महिलाओं पर सरेआम सड़क पर दराती व् डंडे हमला कर दिया घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो के अनुसार
एक तरफ जहाँ लोग आज़ादी के जश्न में डूबे थे वही हरियाणा के करनाल जिले के इंद्री क्षेत्र में सड़क पर हुए किसी विवाद को लेकर एक कार चालक महिलाओं पर हमला करता दिखाई दिया इस कार सवार ने पहले एक महिला से दराती छीन कर ग्रामीण महिला पर ही जानलेवा हमला कर दिया तथा उसके बाद हमलावर युवक ने एक महिला से डंडा छीन लिया उसके बाद युवक ने ग्रामीण महिला पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया लोग लगातार महिला का बचाव करते रहे लेकिन हमलावर किसी के रोके नही रुक रहा था तथा उस हमलावर युवक ने बीच बचाव कर रहे लोगो पर भी कई प्रहार किए युवक बिना रुके लगातार हमला किये जा रहा था तभी घटना स्थल पर लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गई जिसके बाद इस हमलावर पर काबू पाया जा सका ।
इंद्री पुलिस को सूचना देदी गई है तथा पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।
करनाल : सूत्र/ युवक ने ग्रामीण महिलाओं पर सरेआम सड़क पर दराती व् डंडे हमला कर दिया घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो के अनुसार
एक तरफ जहाँ लोग आज़ादी के जश्न में डूबे थे वही हरियाणा के करनाल जिले के इंद्री क्षेत्र में सड़क पर हुए किसी विवाद को लेकर एक कार चालक महिलाओं पर हमला करता दिखाई दिया इस कार सवार ने पहले एक महिला से दराती छीन कर ग्रामीण महिला पर ही जानलेवा हमला कर दिया तथा उसके बाद हमलावर युवक ने एक महिला से डंडा छीन लिया उसके बाद युवक ने ग्रामीण महिला पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया लोग लगातार महिला का बचाव करते रहे लेकिन हमलावर किसी के रोके नही रुक रहा था तथा उस हमलावर युवक ने बीच बचाव कर रहे लोगो पर भी कई प्रहार किए युवक बिना रुके लगातार हमला किये जा रहा था तभी घटना स्थल पर लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गई जिसके बाद इस हमलावर पर काबू पाया जा सका ।
इंद्री पुलिस को सूचना देदी गई है तथा पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।
Comments
Post a Comment