दिल्ली : हाथ काट कर थाने में हंगामा करने वाली महिला की कहानी आयी सामने

01 सितंबर 2018
दिल्ली: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस वायरल वीडियो की पूरी कहानी आपको बताते है इस वीडियो को लेकर जो हक़ीक़त बताई जा रही है वो इसप्रकार है इस महिला का अपने मकान मालिक से झगड़ा चल रहा था जिसकी शिकायत लेकर वो दिल्ली के शकरपुर थाने गई थी लेकिन जब पुलिस ने मामले की सुनवाई में आनाकानी की  तो महिला ने पुलिस पर कार्यवाही करने व् एफआईआर दर्ज करने का दबाव बनाने के लिए अपनी कलाई काट ली तथा पुलिस थाने में हंगामा करते हुए घटना का वीडियो भी बनाया इस दौरान महिला पुलिस को बार बार उल्टा सीधा भी बोलती रही वीडियो में इतना ही दिखाई दे रहा है उसके बाद क्या हुआ ?
उसके बाद में महिला के हाथ से खून बहता देख थाने में मौजूद पुलिसवाले महिला को अस्पताल लेकर गए. और सिमरन की शिकायत लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार ये घटना पूर्वी दिल्ली के  शकरपुर थाने की है तथा महिला का नाम सिमरन है. जिसने मकान मालिक पर उसके शोषण का आरोप लगाया. सिमरन का कहना है कि कुछ दिनों पहले ही उसने शकरपुर के रामदास नगर में किराए पर कमरा लिया है.
सिमरन के मुताबिक मकान मालिक आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर उसके साथ झगड़ा करते हैं. कभी एयर कंडीशन से निकलने वाली गरम हवा को लेकर, तो कभी किसी और बहाने से वो उसे परेशान करते हैं. तकरीबन एक हफ्ते पहले मकान मालिक से उसकी कहासुनी हुई थी.उसी झगड़े में सिमरन के हाथ में चोट लग गई. थी महिला उसी हालत में थाने पहुंच गई. वहां उसने दो पुलिसकर्मियों पर शिकायत दर्ज न करने का आरोप भी लगाया. इसी दौरान महिला ने वहां अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाई. जिसमें वो थाने के फर्श पर बिखरा अपना खून भी दिखा रही है और पुलिसवालों पर आरोप भी लगा रही है.
 

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी